ब्रेकिंग
केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क...
मध्यप्रदेश

इंदौर के डालर मार्केट से 18 लाख के मोबाइल चोरी, कैप-नकाब पहनकर घुसे बदमाश

इंदौर। मध्य प्रदेश के सबसे बड़े इंदौर के मोबाइल मार्केट में चोरी की वारदात हो गई। नकाबपोश दो बदमाश आधे घंटे में 18 लाख रुपये कीमती डेढ़ सौ फोन चुरा ले गए। पुलिस को दो बदमाशों के सीसीटीवी फुटेज मिले हैं। चोर कैप और नकाब पहनकर आए थे। एमजी रोड़ थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच छानबीन में जुटी है।

घटना जेल रोड़ स्थित डालर मार्केट की है। राजाबाग (लालबाग) निवासी नरेश मोटवानी (रिंकू) की हैलो मोबाइल के नाम से मोबाइल शॉप है। शनिवार रात रिंकू व कर्मचारी दुकान बंद कर घर चले गए थे। रविवार सुबह साढ़े दस बजे हाउस कीपिंग वाला विनोद नरवले सफाई के लिए आया तो रिंकू की दुकान (20) का शटर उचका हुआ देखा।

काउंटर से गायब थे डेढ़ सौ मोबाइल

सूचना मिलने पर रिंकू भी दुकान पर पहुंचे। उन्होंने छानबीन की तो काउंटर में रखे करीब डेढ़ सौ मोबाइल गायब थे। एमजी रोड़ थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज निकाले तो दो युवक शटर उचकाते हुए नजर आ गए। दोनों ने काले रंग की कैप और रूमाल से मुंह ढंक रखा था। आरोपित बैग में मोबाइल ले जाते हुए भी स्पष्ट नजर आ रहे हैं।

सात दुकानों के ताले तोड़ने की कोशिश

रिंकू के मुताबिक, मार्केट में करीब सवा सौ दुकानें हैं। एक गार्ड भी है, लेकिन वह सो रहा था। चोर सुतार गली से (पिछला दरवाजा) से आए थे। आरोपित बैग में टूल्स लेकर आए थे। शटर उचकाकर अंदर घुसे और अमित पंजवानी सहित करीब सात दुकानों के ताले तोड़ने की कोशिश की। रिंकू की दुकान का ताला टूट गया और आरोपितों ने काउंटर में रखे सारे फोन बैग में भर लिए। रिंकू के मुताबिक, आरोपित नए फोन छोड़ गए हैं। पुराने महंगे फोन ही चुराकर ले गए। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि आरोपित बाइक से आए थे, जिसे थोड़ी दूर खड़ी कर दी थी।

चौराहे पर खड़े थे पुलिसकर्मी

शहर के बीचोंबीच हुई चोरी ने पुलिस की गश्त की पोल खोल दी है। वीक एंड पर पुलिस शहर के सभी क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाती है। जेल रोड़ पर पुलिसकर्मी वाहन लेकर खड़े रहते हैं। इसके बाद भी चोर आसानी से डालर मार्केट से लाखों के फोन लेकर फरार हो गए।

Related Articles

Back to top button