मिस्त्र में पुलिस अधिकारी ने पर्यटकों पर चलाई गोली, दो इजरायली नागिरकों सहित तीन की मौत

काहिरा। मिस्त्र में इजरायली पर्यटकों की गोलीबारी में मौत हो गई। समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि मिस्त्र के एक पुलिस अधिकारी ने घूमने आए इजरायल के नागरिकों पर गोली चला दी, जिसमें दो इजरायली नागिरकों और एक मिस्त्र नागरिक की मौके पर ही मौत हो गई।
समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि स्थानीय मीडिया ने इस घटना की पुष्टि कर बताया कि मिस्त्र के एक पुलिस अधिकारी ने दो इजरायली नागरिकों पर गोली चला दी। इसमें दोनों इजरायल के नागरिकों की जान चली गई। पुलिस ने आरोपित अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है। सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि पुलिस अधिकारी ने गोलीबारी की है, जिसमें एक व्यक्ति घायल भी हुआ है। मिस्त्र के विदेश मंत्रालय का भी बयान आया है। उन्होंने कहा कि हम रिपोर्ट की जांच कर रहे हैं। अलेक्जेंड्रिया शहर में इजरायल के नागरिकों पर गोली चलाई गई है।
मिस्त्र के नागरिक की मौत
पुलिस अधिकारी की इस गोलीबारी में एक मिस्त्र के नागरिक की भी मौत हो गई। अलेक्जेंड्रिया में पोम्पी के स्तंभ स्थल के पास पुलिस अधिकारी ने गोलीबारी की। पुलिसकर्मी ने अपने ही हथियार से घटना को अंजाम दिया।