इलाज के दौरान हुई महिला की मौत, आक्रोशित परिजनों ने इस चीज की मांग करते हुए किया प्रदर्शन, डॉक्टर पर लगाए ये आरोप

जबलपुर: जबलपुर के कटंगी में निजी डॉक्टर द्वारा इंजेक्शन लगाने के बाद एक महिला की मौत हो गई जिसके बाद मामले ने अब तूल पकड़ लिया और परिजनों समेत ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया और डॉक्टर पर कार्रवाई करने की मांग करते हुए कटंगी थाने के सामने जबलपुर दमोह मार्ग पर जाम लगा दिया साथ ही थाने में घुसने की कोशिश करने लगे जिस पर भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा।
युवती को किया गया था एडमिट
दरअसल ग्राम ककरेहटा लुहारी की रहने वाली 30 वर्षीय नीलम रजक की एक दिन पहले तबियत खराब हुई थी जिसे चेकअप के लिए परिजन कटंगी के अनुपम बाथरे नमक डॉक्टर के पास ले गए थे। एक दिन इलाज के बाद जब तबियत में कोई खास सुधार नहीं हुआ तो गुरुवार की सुबह परिजन फिर से युवती को लेकर डॉक्टर के पास गए, जहां डॉक्टर ने युवती को अपनी क्लिनिक में एडमिट कर लिया, लेकिन गुरुवार की देर शाम जैसे ही डॉक्टर ने इंजेक्शन लगाया और टेबलेट दी तो उसके कुछ मिनट बाद ही महिला की मौत हो गई।
परिजनों ने की कार्रवाई की मांग
यह सब देख परिजन आग बबूला हो गए और डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जबलपुर दमोह मार्ग पर जाम लगा दिया और कार्रवाई की मांग करते हुए थाने के अंदर घूसने लगे जिस पर पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए परिजनों की शिकायत पर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। वहीं महिला के परिवारजनों ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग की है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी पूजा उपाध्याय ने बताया कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी।