Maharashtra की राजनीति के लिए बड़ा दिन, NCP के नाम और चुनाव चिह्न पर किसका हक, सुनवाई करेगा चुनाव आयोग

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के साथ ही देश की राजनीति के लिए शुक्रवार का दिन अहम हो सकता है। चुनाव आयोग (Election Commission) इस बात पर सुनवाई करेगा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नाम और चुनाव चिह्न पर शरद पवार का हक है या अजित पवार गुट का।
बता दें, अजित पवार ने अपने चाचा से बगावत करते हुए महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ पक्ष (शिवसेना + भाजपा) का दामन थाम लिया था। अजित पवार (Ajit Pawar) अपने साथ करीब 40 विधायकों को लेकर गठबंधन सरकार में शामिल हो गए थे। इसके बाद अजित पवार को डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री का पद दिया गया। यही नहीं, उनके विधायकों को अहम पद दिए गए।
शरद पवार आज चुनाव आयोग के सामने पेश होंगे। यह बहुत आश्चर्य की बात है। पार्टी के संस्थापक और अध्यक्ष आयोग के सामने बैठेंगे और उनके प्रतिद्वंद्वी कहेंगे कि यह उनकी पार्टी नहीं है। आज चुनाव आयोग के लिए एक परीक्षा है। – संजय राउत, शिवसेना (यूबीटी)
अजित पवार की बगावत के बाद लड़ाई चुनाव आयोग में
अजित पवार की इस बगावत के बाद से शरद पवार (Sharad Pawar) और अजित पवार के बीच पार्टी पर हक की लड़ाई जारी है। दोनों पक्षों ने पार्टी पर अपना-अपना हक जताते हुए चुनाव आयोग में दावा किया है। उन्हीं याचिकाओं पर सुनवाई होगी। इससे पहले शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले कह चुकी है कि एनसीपी में कोई फूट नहीं हुई है। सभी साथ हैं।