ब्रेकिंग
PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क... लखनऊ में भीषण आग, 65 झोपडिय़ां जलीं, रुक-रुककर फटते रहे सिलेंडर, 6 घंटे में काबू पाया
मध्यप्रदेश

हिंदी भवन में पुस्तक मेले का शुभारंभ, भोपाल हाट में देखें रीजनल सरस मेला

भोपाल। शहर में सामाजिक, सांस्‍कृतिक, कलात्‍मक, खेल, धार्मिक आदि गतिविधियों का सिलसिला चलता रहता है। गुरुवार 05 अक्टूबर को भी शहर में अनेक ऐसी गतिविधियों का आयोजन होने जा रहा है, जिनका आप आनंद उठा सकते हैं। यहां हम कुछ ऐसे चुनींदा कार्यक्रमों की जानकारी पेश कर रहे हैं, जिसे पढ़कर आपको अपनी दिन की कार्ययोजना बनाने में आसानी होगी।

पिंडदान व तर्पण – श्री विश्राम घाट कमेटी ट्रस्ट, भोपाल द्वारा संरक्षित संस्कार सेवा समिति के तत्वावधान में 29 सितंबर से 14 अक्टूबर तक निश्शुल्क एवं विधि विधान से पिंड दान, तर्पण कराया जा रहा है। यह कार्यक्रम सुभाष नगर विश्राम घाट के गेट क्रमांक-चार के पास स्थित यज्ञशाला में रोजाना सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक होता है।

पुस्तक मेला – हिंदी भवन में तीन दिनी हिंदी पुस्तक मेला लगने जा रहा है। भव्या प्रकाशन की ओर से लगने जा रहे इस पुस्तक मेले का शुभारंभ सुबह 11 बजे से होगा। शुभारंभ अवसर पर वरिष्ठ बाल साहित्यकार उपस्थित रहेंगे।

चरखा प्रदर्शनी – इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय के प्रदर्शनी भवन में देश के विभिन्न हिस्सों से संकलित पारम्परिक चरखों की एक विशेष प्रदर्शनी ‘चरखा’ भारत की सांस्कृतिक एकता और उद्यमिता का प्रतीक का आयोजन किया जा रहा है। इसे सुबह 11 बजे से देखा जा सकता है।

व्याख्यान – ‘महेश बुच मेमोरियल लेक्चर’ का आयोजन जागरण लेकसिटी के सभागार में सुबह 11:30 से होगा। आठवें व्याख्यान का विषय है ‘ट्रेजेक्टरी ऑफ़ अर्बन प्लानिंग’ जिसमे प्रसिद्ध समाज विज्ञानी और पालिटिकल इकोलोजिस्ट दुनु राय शहरी नियोजन की पड़ताल करेंगे।

चित्र प्रदर्शनी – मध्य प्रदेश जनजातीय संग्रहालय की लिखंदरा दीर्घा में गोंड समुदाय के चित्रकार सचिन तेकाम के चित्रों की प्रदर्शनी सह-विक्रय का संयोजन किया गया है। 42वीं शलाका चित्र प्रदर्शनी अक्टूबर माह के अंत तक रहेगी। इसे दोपहर 12 बजे से शाम आठ बजे तक देखा जा सकता है।

सरस मेला – रीजनल सरस मेला का आयोजन भोपाल हाट परिसर में किया जा रहा है। इस मेले में देश के विभिन्न प्रांतों से आए स्वसहायता समूह अपने उत्पादों के प्रदर्शन एवं विक्रय हेतु उपस्थित हैं। प्रतिदिन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम शाम को होते हैं। समय दोपहर एक बजे से रात 9.30 बजे तक है।

शिल्प बाजार– आयुक्त हस्तशिल्प, कपड़ा मंत्रालय भारत सरकार की ओर से गौहर महल में गांधी शिल्प बाजार का आयोजन किया जा रहा है।औपचारिक उद्घाटन शाम पांच बजे होगा। 11 अक्टूबर तक चलने वाली प्रदर्शनी को दोपहर दो बजे से रात दस बजे तक देखा जा सकता है।

पोशाक प्रदर्शनी – मृगनयनी कबीरा, खादी एम्पोरियम जवाहर चौक में जरी जरदोजी पोशाक प्रदर्शनी का आयोजन मप्र हस्तशिल्प एवं हथकरघा निगम की ओर से किया जा रहा है। प्रदर्शनी का शुभारंभ शाम पांच बजे महापौर मालती राय करेंगी। प्रदर्शनी का समय प्रतिदिन सुबह 11 बजे से राज आठ बजे तक है।

नाटक मंचन – इरा सोसायटी आफ आर्ट एंड कल्चर नाट्य संस्था द्वारा शिफा मंजिल में 30 दिवसीय नाट्य कार्यशाला का आयोजन वरिष्ठ रंगकर्मी तारिक मर्जा के निर्देशन में किया गया। इस नाट्य कार्यशाला का समापन पांच अक्टूबर को होने जा रहा है। इस मौके पर शाम सात बजे शहीद भवन सभागार में एक नाट्य प्रस्तुति ‘एसी बाथरूम’ का मंचन शाम साढ़े छह बजे से किया जाएगा। नाटक वसीम खान द्वारा लिखा गया है और इसका निर्देशन तारिक मिर्जा ने किया है।

Related Articles

Back to top button