ब्रेकिंग
केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क...
मध्यप्रदेश

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के 35वें दीक्षा समारोह में गोल्ड मेडल दिए

जबलपुर। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा कि दीक्षा भारतीय शिक्षा का महत्वपूर्ण पड़ाव है। इसी के साथ जीवन का सामाजिक पुरुषार्थ पर्व प्रारंभ होता है। वे रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के पंडित कुंजीलाल दुबे प्रेक्षागृह में प्रवीण्यता की प्रशस्ति में होनहारों को स्वर्ण पदक से अलंकृत कर रहे थे। इस दौरान शिक्षा मंत्री मोहन यादव सहित अन्य मंचासीन रहे। जिन छात्र-छात्राओं को स्वर्णपदक मिले उनके चेहरे खुशी से खिल गए। उनके स्वजन भी उल्लासपूर्ण वातावरण का हिस्सा बने। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के 35 वें दीक्षा समारोह में 1 डीलिट, 95 पीएचडी धारकों को उपाधियां एवं 53 छात्र-छात्राओं को 82 स्वर्णपदक प्रदत्त किए। समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने की। मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री डा मोहन यादव रहे।

यहां के छात्र देश-दुनिया मे नाम रोशन कर रहे हैं इस बार जो विभूषित हुए, वे भविष्य के कर्णधार हैं

राज्यपाल ने कहा कि विवि का गौरवशाली इतिहास रहा है। यहां के छात्र देश-दुनिया मे नाम रोशन कर रहे हैं। इस बार जो विभूषित हुए, वे भविष्य के कर्णधार हैं। देश उनकी सेवा की प्रतीक्षा कर रहा है। स्वर्ण पदक की चमक कर्मक्षेत्र में जगमग हो, यही शुभकामनाएं हैं। सभी अलंकृत छात्र-छात्रा विकासशील होते भारत की सेवा कर जीवन धन्य कर सकते हैं। शिक्षा ही जीवन को उन्नति का पथ देती है। अतः जो सीखा वह जीवन मे दृष्टिकोण का आधार बन जाता है। शिक्षा में जीवन को धन्य करने का सामर्थ्य है। राज्यपाल का सुबह 9.15 बजे भोपाल से वायुयान द्वारा जबलपुर आगमन हुआ। राज्यपाल रानी दुर्गावती विश्वाविद्यालय के 35वे दीक्षा समारोह में शामिल हुए। दोपहर में सर्किट हाउस से डुमना विमानतल के लिए रवाना हुए।

प्रेक्षागृह के मंच से लाइव प्रसारण के प्रदर्शन की फाइनल रिहर्सल

प्रेक्षागृह के मंच से बैठक व्यवस्था एवं आनलाइन सेटअप, लाइव प्रसारण के प्रदर्शन की फाइनल रिहर्सल हुई। रादुविवि के 35 वें दीक्षा समारोह की रिहर्सल के अंतिम दिवस कुलपति प्रो. कपिल देव मिश्र ने स्वागत भाषण की रिहर्सल की। जिसमें कार्यपरिषद सदस्यों डा. संतोष जाटव, सीमा पटेल उपस्थित थी। कुलसचिव डा. दीपेश मिश्रा ने रिहर्सल में कुलाधिपति की अनुमति से समारोह की शुरूआत की एवं सभी संकाय के संकायाध्यक्षों को दीक्षा के मंच पर अपने-अपने संकाय के उपाधिधारकों के नाम विषयवार प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित किया।

समारोह में उपाधिधारकों एवं स्वर्णपदक विजेताओं को कार्यक्रम में जुड़ने की जानकारी दी

संकायाध्यक्ष प्रो. नंदिता सरकार, प्रो. विवेक मिश्रा, प्रो. पीके खरे, प्रो. प्रियव्रत शुक्ल, प्रो. एसएन. बागची, प्रो. दिव्या चंसोरिया, प्रो. विशाल बन्ने, प्रो. जेके मैत्रा ने अपने-अपने संकाय के उपाधि धारकों के नामों की घोषणा की। दीक्षा समारोह के मुख्य संयोजक प्रो. एसएस संधू ने बताया कि समारोह में शामिल सभी उपाधिधारकों एवं स्वर्णपदक विजेताओं को आयोजन से पूर्व कार्यक्रम में जुड़ने की जानकारी दे दी गई। समारोह का यूट्यूब के माध्यम से सीधा प्रसारण होगा। रिहर्सल में प्रो. राकेश बाजपेयी, प्रो. धीरेंद्र पाठक, प्रो. एनजी पेंडसे, प्रो. दिव्या बागची, डा़ आरके गुप्ता, अश्विनी जायसवाल, सहायक कुलसचिव सुनीता देवड़ी, मिनल गुप्ता, रजनी शर्मा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button