प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज करेंगे इंदौर में लाइट हाउस प्रोजेक्ट की 1024 आवासीय इकाइयों का वर्चुअल लोकार्पण

इंदौर। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इंदौर में तैयार लाइट हाउस प्रोजेक्ट की 1024 आवासीय इकाइयों का वर्चुअल लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पांच अक्टूबर को जबलपुर से करेंगे। समारोह का सीधा प्रसारण गुलमर्ग परिसर ग्राम कनाड़िया में दोपहर ढाई से सवा तीन बजे तक किया जाएगा। इस अवसर पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, महापौर परिषद के सदस्य और हितग्राही आदि उपस्थित रहेंगे।
इसमें दीवार वजन में हल्की तथा उष्म एवं ध्वनि अवरोधक होती हैं। इससे ऊर्जा की कम खपत होती है। 29.04 वर्गमीटर कारपेट एरिया के उक्त वन बीएचके आवासीय इकाईयों में विद्युत, पेयजल, सीवरेज इत्यादि मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ लिफ्ट, कम्युनिटी हाल, पार्किंग स्पेस, ग्रीन स्पेस, सालिड वेस्ट मैंनेजमेंट जैसी सुविधाएं भी दी जा रही हैं। साढ़े 12 लाख रुपये की लागत से तैयार ये आवासीय इकाइयां सिर्फ छह लाख रुपये में उपलब्ध करवाई गई हैं।