सांची ने घटाए दूध खरीदी के दाम, लेकिन उपभोक्ताओं को लाभ नहीं

इंदौर। जिला सहकारी दुग्ध संघ (सांची) पर दुग्ध उत्पादकों के विरोध की नीतियां बनाने का आरोप लग रहा है। प्रदेश सरकार को भी संयुक्त किसान मोर्चा ने कटघरे में खड़ा किया है। उसने आरोप लगाया कि शिवराज सरकार लगातार किसान हितैषी होने का दावे करती है, लेकिन काम उसके विपरीत हो रहे हैं।
संयुक्त किसान मोर्चा के रामस्वरूप मंत्री और बबलू जाधव ने बताया कि पशुपालकों के लिए लगने वाला कोई भी सामान सस्ता नहीं हुआ है। फिर दूध के भाव घटाए जाने का क्या औचित्य है। यह निश्चित रूप से किसान विरोधी काम है। आपने बताया कि पशुओं को खिलाने वाली सारी चीज महंगी है, वहीं फसलों के दाम भी नहीं मिल रहे हैं।
शहर में सस्ता
इस बीच शहर में दूध विक्रेताओं ने दूध के दामों में दो रुपये प्रति लीटर की कमी करने की घोषणा की है। इससे एक ओर खुला दूध खरीदने वाले उपभोक्ताओं के लिए दूध सस्ता होने की उम्मीद जागी है। हालांकि सरकार की संस्था सांची से दूध खरीदने वाले उपभोक्ताओं को अब भी महंगा दूध मिलेगा।