मुख्य समाचार
मुरैना : सर्पदंश से वृद्ध महिला की मौत।
मुरैना के सिंहौनिया के बावरीपुरा गांव में एक वृद्ध महिला को सांप ने डास लिया। महिला जोर से चीखी। घरवाले तत्काल उसे जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे लेकिन बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना सोमवार सुबह की है। बता दें कि, सिहोनियाँ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बावरीपुरा गाव में बलवीर सिंह तोमर नामक व्यक्ति रहते है। बलवीर की 58 वर्षीय पत्नी राजाबेटी आज सुबह अपने घर में साफ सफाई का काम कर रही थीं। उसी दौरान किसी जहरीले सर्प ने उन्हें डस लिया। जैसे ही परिजनों को पता चला तुरंत महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर दौड़े। वे अस्पताल पहुंचते लेकिन उससे पहले ही महिला की रास्ते में ही मौत हो गई। पुलिस ने कराया पीएम जिला अस्पताल पुलिस चौकी ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए डेड हॉउस भेजा। पीएम के बाद महिला का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।
