दिल्ली NCR
PM मोदी बीजेपी मुख्यालय पर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पहुंचे, राजस्थान व छत्तीगढ़ की सीटों पर होगी चर्चा

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली मुख्यालय पर बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होने वाली है। बैठक में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली के बीजेपी मुख्यालय में पहुंच चुके हैं। उनका बीजेपी मुख्यालय पर स्वागत भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया।
राजस्थान व छत्तीसगढ़ की सीटों पर चर्चा
गृहमंत्री व भारतीय जनता पार्टी के नेता अमित शाह बीजेपी मुख्यालय पहुंच चुके हैं। बैठक में राजस्थान व छत्तीगढ़ की सीटों पर चर्चा होगी।
ये नेता पहुंचे बीजेपी मुख्यालय
बैठक में शामिल होने के लिए महाराष्ट्र के डीप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, भूपेंद्र यादव व कैलाश चौधरी पार्टी के मुख्यालय पर पहुंच गए हैं। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल, प्रह्लाद जोशी और अन्य नेता भी पार्टी मुख्यालय पहुंच चुके हैं।