ब्रेकिंग
केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क...
मध्यप्रदेश

80 वर्ष या इससे अधिक उम्र के मतदाताओं को उनके निवास पर किया जाएगा सम्मानित

भोपाल। अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर रविवार को प्रशासन अकादमी भोपाल में 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाताओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया है। मुख्य अतिथि राज्यपाल मंगु भाई पटेल होंगे। समारोह में भारत निर्वाचन आयोग के पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओपी रावत और मध्य प्रदेश के राज्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

समारोह में भोपाल शहर के 80 वर्ष से अधिक उम्र के स्थानीय वरिष्ठ मतदाताओं को ससम्मान आमंत्रित कर शाल-श्रीफल भेंटकर उनका अभिनंदन किया जाएगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि एक अक्टूबर को प्रदेश के सभी जिलों में जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और बूथ लेवल अधिकारी अपने -अपने क्षेत्र के 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को उनके निवास स्थान पर ही सम्मानित करेंगे।

सम्मान समारोह उन गांवों में आयोजित होगा, जहां 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता निवासरत हैं। कार्यक्रम ग्राम पंचायत भवन अथवा शाला भवन में होगा। कार्यक्रम में उन्हीं मतदाताओं को आमंत्रित किया जाएगा, जो स्वस्थ हो और कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित होने के लिए शारीरिक रूप से सक्षम हो। जो वरिष्ठ मतदाता कार्यक्रम में उपस्थित होने में असमर्थ होंगे, उन्हें उनके घर पर ही सम्मानित किया जाएगा।

सम्मान समारोह के बाद स्वीप की गतिविधियों जैसे निर्वाचन प्रक्रिया एवं मतदाता जागरूकता से संबंधित गतिविधियां यथा निबंध लेखन प्रतियोगिता आदि का आयोजन भी किया जाएगा।–80 से 100 साल के बीच प्रदेश में छह लाख 52 हजार 746 मतदाता प्रदेश में 80 वर्ष से अधिक आयु के छह लाख 52 हजार 746 मतदाता हैं। इसमें दो लाख 61 हजार 58 पुरुष मतदाता एवं तीन लाख 91 हजार 680 महिला मतदाता हैं।

प्रदेश के रीवा जिले में 80 वर्ष से अधिक आयु के सर्वाधिक 35 हजार 52 मतदाता हैं। इसके बाद इंदौर जिले में इस आयु वर्ग के 31,512 मतदाता है। प्रदेश के श्योपुर जिले में 80 वर्ष से अधिक आयु के सबसे कम 2,504 मतदाता हैं। 100 या इससे अधिक उम्र के प्रदेश में 5,253 मतदाता है। इसमें 1,492 पुरुष मतदाता एवं 3,761 महिला मतदाता हैं। प्रदेश के सीहोर जिले में 100 वर्ष से अधिक आयु के 318 मतदाता हैं। दूसरे स्थान पर उज्जैन जिला है जिसमें इस आयु वर्ग के 316 मतदाता है। इस आयु वर्ग के सबसे कम 13 मतदाता श्योपुर जिले में है।

Related Articles

Back to top button