बेटी के साथ चलती ट्रेन से गिरी मां, दोनों सुरक्षित

बालाघाट। जाके राखे साइयां मार सके न कोई… ये वाक्य एक हादसे में घायल मां-बेटी पर सटीक बैठ रहा है। देर रात शहर के डेंजर रोड के पास चलती ट्रेन से एक मां और उसकी सात वर्षीय बेटी गिर गई। हादसे में बेटी को सिर में गहरी तो महिला को मामूली चोटें आई हैं।
बेटी के साथ मैमू ट्रेन से कटंगी की ओर जा रही थी
पुलिस के अनुसार, कटंगी के ग्राम वरुण निवासी महिला अपने पति और सात वर्षीय बेटी के साथ मैमू ट्रेन से कटंगी की ओर जा रही थी। देर रात करीब 11.30 बजे जब ट्रेन वैनगंगा नदी के पास डेंजर रोड के पास गुजर रही थी, तभी चलती ट्रेन से गिर पड़ी। इस हादसे में बेटी के सिर में चोट आने पर उसके आठ टांके लगे हैं।
हादसा था या आत्महत्या का प्रयास, जांच के बाद भी स्पष्ट हो पाएगा
कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक प्रकाश वास्कले ने बताया कि प्रथम दृष्टया महिला मानसिक रूप से विक्षप्त नजर आ रही है। बताया गया कि वह आत्महत्या के प्रयास से चलती ट्रेन से कूदी थी, लेकिन पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है। ये हादसा था या आत्महत्या का प्रयास, जांच के बाद भी स्पष्ट हो पाएगा।
महिला इससे पहले भी आत्महत्या का प्रयास कर चुकी है
जानकारी के अनुसार, महिला इससे पहले भी आत्महत्या का प्रयास कर चुकी है। वास्कले ने बताया कि गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मां-बेटी को घायल अवस्था में देखा और 100 डायल को घटना की सूचना दी। पुलिस ने मां-बेटी को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। दोनों खतरे से बाहर हैं और उनका उपचार चल रहा है।