विदेश
कनाडा पर बरसे विदेश मंत्री एस जयशंकर, संयुक्त राष्ट्र की विश्वसनीयता पर भी उठाए सवाल

वाशिंगटन। विदेश मंत्री एस जयशंकर पांच दिवसीय अमेरिकी दौरे पर है। उन्होंने शुक्रवार को न्यूयॉर्क में एक कार्यक्रम में कहा कि कनाडा के आरोप को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि पहले वह (कनाडा) निजी तौर पर और फिर सार्वजनिक तौर पर आरोप लगाता है। हमने सबूतों की मांग की है। यदि कनाडा सबूत देता है तो हम उस पर गौर करेंगे।