मध्यप्रदेश
छात्राओं को हिजाब पहनाकर कराई कव्वाली, ABVP ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ किया प्रदर्शन

गुना । कैंट क्षेत्र के एक निजी स्कूल में हिजाब पहनाकर हिंदू छात्राओं से कव्वाली और नृत्य की प्रस्तुति दिलाने का मामला सामने आया है। हिंदू छात्राओं को हिजाब में देख अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और हिंदूवादी संगठनों ने शुक्रवार को हंगामा कर दिया। इस दौरान स्कूल में जमकर नारेबाजी की गई।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों के मुताबिक उन्हें कुछ अभिभावकों ने जानकारी दी। उन्होंने बताया था कि कैंट स्थित निजी स्कूल में दो दिन पहले एक कार्यक्रम किया था। इसमें हिंदू छात्राओं को हिजाब पहनाकर कव्वाली और नृत्य की प्रस्तुति दिलाई गई। इसकी जानकारी छात्राओं के स्वजन तक को नहीं थी। इससे नाराज परिषद कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को स्कूल का घेराव कर दिया। कार्यकर्ता स्कूल के अंदर बैठकर नारेबाजी करते रहे। सूचना लगते ही तहसीलदार और कैंट थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनकारी और स्कूल प्रबंधन से चर्चा की। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को समझाइश देकर मामला शांत कराया।