Harda News: किसान सम्मेलन में पहुंचे सीएम शिवराज, 3517 करोड़ रुपये की मोरंड-गंजाल सिंचाई परियोजना का किया भूमिपूजन

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में हरदा जिले में आयोजित ‘किसान सम्मेलन’ https://t.co/g5Zz2uZKNe
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) September 29, 2023
इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज 3855 करोड़ 59 लाख रुपये की लागत के 88 विकास कार्यों का भूमिपूजन और 12 करोड़ 33 लाख रुपये के 33 कार्यों का लोकार्पण किया। इनमें हरदा विधानसभा के 63 विकास कार्यों का भूमिपूजन व 28 कार्यों का लोकार्पण एवं टिमरनी विधानसभा के 25 विकास कार्यों का भूमिपूजन व 5 कार्यों का लोकार्पण शामिल है।
अब कोई गांव असिंचित नहीं रहेगा
सीएम शिवराज ने कहा कि हरदा की धरती पर आज एक नया इतिहास रचा जा रहा है। मैंने दो सिंचाई योजनाओं का शिलान्यास किया है, अब इसके बाद हरदा का कोई गांव असिंचित नहीं रहेगा। 100 प्रतिशत गांव में सिंचाई होगी। आपने कांग्रेस का राज भी देखा है। दिग्विजय सिंह कहते थे कि उनके पास पैसा नहीं है। कमल नाथ जी भी रोते ही रहते थे कि उनके पास पैसा नहीं है। भला ऐसे मुख्यमंत्री किस काम के..? दिग्विजय सिंह जी 25 हजार रुपए की मुरम की रोड नहीं डलवा पाते थे। मुझे बताते हुए अत्यंत प्रसन्नता है कि आज हरदा जिले में 4 हजार 559 करोड़ 62 लाख के 122 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास हो रहा है।
जहां चाह, वहां राह को निकलना ही पड़ता है
सीएम शिवराज ने कहा कि कांग्रेस ने अपने राज में जनता को पानी के लिए भी तरसा दिया था। लेकिन अब हर गांव में पाइप लाइन बिछाकर घर-घर नल से जल उपलब्ध कराया जा रहा है। “जहां चाह होती है, वहां राह को निकलना ही पड़ता है।” विकास के जितने काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार में किए गए हैं, कांग्रेस कभी सोच भी नहीं सकती थी। कांग्रेस के नेता झूठे वादे कर जनता को ठगने वाले लोग हैं। कमल नाथ जी ने किसानों से कर्जमाफी का झूठा वादा कर उन्हें ठगा था। किसानों का ब्याज माफ कर उनके सिर से कर्ज की गठरी उतारने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया। पूरे मध्य प्रदेश में हमने केवल तीन साल में 2 लाख 72 हजार करोड़ रुपए किसानों के खाते में अलग-अलग योजनाओं के तहत डाले। कांग्रेस की सरकार में किसान दो फसल नहीं ले पाते थे, पानी ही नहीं था… लेकिन आज हमारे किसान तीन-तीन फसल ले रहे हैं।
किसानों का कल्याण, हमारा प्रण
सीएम शिवराज ने कहा कि किसानों का कल्याण हमारा प्रण है। कांग्रेस पार्टी सिर्फ और सिर्फ किसानों से झूठे वादे कर उन्हें ठगने का काम करती है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसानों के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़ी रहती है। हमने किसानों की हर परेशानी को दूर करने का संकल्प लिया है, जिसमें हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
हंडिया पंचायत बनेगी नगर परिषद, नाम भी बदलेगा
सीएम शिवराज ने इस कार्यक्रम में पंचायत का प्रस्ताव पारित होने पर हंडिया का नाम नाभिपट्टनम रखकर उसे नगर परिषद बनाया जाएगा। सीएम ने यह भी कहा कि हरदा में जुड़े 5 नए वार्डों में लगभग ₹5 करोड़ की लागत से नए विकास कार्य कराए जाएंगे।