युवती ने देर रात बीच सड़क पर युवक को पीटा, मार-मारकर फाड़ डाले…, बाइक रोककर नजारा देखते रहे लोग

इंदौर: देश की व्यापारिक राजधानी में नाइट कल्चर मुसीबत का सबब बनते जा रही है। आए दिन युवक-युवतियों के बीच देर रात पार्टी करने का वीडियो सामने आ रहा है। इतना ही देर रात पार्टी के बाद मारपीट होने के भी कई मामले सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में युवक-युवतियों की मारपीट का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद फिर से नाइट कल्चर पर सवालिया निशान लगने लगे हैं। बता दें कि पहले भी नाइट कल्चर को बंद करने की डिमांड हो चुकी है।
मिली जानकारी के अनुसार ये वीडियो विजय नगर थाना क्षेत्र के रसोमा चौराहा का है, जहां देर रात युवक-युवतियों के बीच मारपीट हो गया। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों मारपीट पर उतर आए और बीच सड़क पर ऐसा घमासान मचा कि दोनों एक दूसरे के कपड़े तक फाड़ डाले।
बता दें कि ये पहला मामला नहीं है जब इंदौर में युवक-युवतियों के बीच मारपीट हुई हो। दो दिन पहले भी ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में मॉल की पार्किंग में युवक-युवती मारपीट करते हुए नजर आ रहे थे। अब देखना होगा कि लगातार सामने आ रहे वीडियो के बाद प्रशासन ऐसे मामलों में क्या संज्ञान लेती है।