ब्रेकिंग
केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क...
मध्यप्रदेश

30 करोड़ से कोलार में बनेगी फोरलेन सीमेंट कंक्रीट की सड़क, पांच लाख आबादी को मिलेगी सुविधा

भोपाल। हुजूर विधानसभा क्षेत्र में विकास निरंतर हो रहे हैं। इसी के तहत कोलार सिक्सलेन के बाद कोलार में अब एक फोरलेन बनेगी। 30 करोड़ की रुपये की लागत से बनने वाली सड़क के लिए विधायक रामेश्वर शर्मा ने गुरुवार को भूमिपूजन किया। बनने वाली फोरलेन सीमेंट कंक्रीट सड़क अकबरपुर तिराहे से दानिशकुंज चौराहा होते हुए कलियासोत नहर समानांतर सड़क से जुड़ेगी। इससे पांच लाख की आबादी को सीधी सुविधा मिलेगी। विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कोलार में ही भोपाल की पहली सबसे बड़ी सिक्सलेन सीसी रोड का निर्माण कार्य चल रहा है।

फोरलेन सड़क के लिए दानिशकुंज चौराहा का चौड़ीकरण किया जाएगा। दानिश पुल पर एक और अतिरिक्त पुल का निर्माण भी किया जाएगा। यह पुल कालीबाड़ी दानिश पुल के समानांतर बनेगा। 80 मीटर लंबे इस पुल से यहां लगने वाले जाम से निजात मिलेगी। छह किलोमीटर लंबे 24 मीटर चौड़ी सड़क पर स्ट्रीट लाइट भी लगाई जाएंगी। कोलार सिक्सलेन के अकबरपुर तिराहे से दानिश कुंज चौराहा होते हुए बाबड़िया से कलियासोत नहर समानांतर सड़क से जुड़ने वाली सड़क पर 1.5 मीटर डिवाइडर के साथ सात-सात मीटर चौड़ी कंक्रीट सड़क दोनों ओर 1.5-1.5 मीटर पेव शोल्डर के साथ ड्रेनेज का निर्माण भी किया जाएगा।

21 सौ लोगों को बांटे आवासीय पट्टे

विधायक रामेश्वर शर्मा ने फोरलेन रोड का भूमिपूजन के साथ ही लोगों को 2100 आवासीय पट्टे भी वितरित किए। ये पट्टे लोगों को जमीन का मालिकाना हक देंगे। पट्टे मिलने के बाद लोगों को काबिज भूमि का मालिकाना हक मिलेगा। साथ ही उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास लेने की पात्रता भी मिलेगी। इसके अलावा पट्टा का दस्तावेज बैंक से ऋण लेने के लिये भी मान्य होगा। इस सौगात के बाद स्थानीय लोगों ने विधायक शर्मा का आभार माना।

Related Articles

Back to top button