ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
मध्यप्रदेश

डिग्गी तोड़कर रुपये चुराने वाली गैंग, अब 1.81 लाख रुपये चोरी

ग्वालियर। शहर में गाड़ियों की डिग्गी तोड़कर रुपये चुराने वाली गैंग सक्रिय हो गई है। इस तरह की दो घटनाएं हो चुकी हैं। पहले शिंदे की छावनी में ऐसी घटना हुई थी। अब एक कारोबारी के स्कूटर की डिग्गी तोड़कर 1.81 लाख रुपये चोर ले गए। दोनों ही घटनाओं में जो सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं, इसमें नजर आ रहे चोरों की शक्ल मिल रही है। इससे पुलिस को आशंका है कि दोनों घटनाओं को अंजाम देने वाली गैंग एक ही है। अब इनकी तलाश सीसीटीवी कैमरों के जरिये की जा रही है।

बहोड़ापुर स्थित आनंद नगर में रहने वाले पवन गुप्ता कारोबारी हैं। वह तीन दिन पहले शिंदे की छावनी गए थे। उनके स्कूटर की डिग्गी में 19 हजार 250 रुपये थे। यह चोरी हो गए। उन्होंने एफआइआर दर्ज करवाई। बीते रोज मैनावाली गली में से अनिल बरियानी निवासी साकेत नगर की एक्टिवा की डिग्गी तोड़कर चोर 1.81 लाख रुपये चोरी कर ले गए।

पति से झगड़े के बाद महिला की गिरकर माैत

माधोगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुंशियों का मोहल्ला इलाके में रहने वाले राजेश माहौर का उसकी पत्नी हेमा से झगड़ा हो गया। सिम को लेकर दोनों में विवाद हुआ। इसके बाद राजेश ने गुस्से में अपना हाथ खिड़की पर मार दिया। इससे उसके हाथ में खून निकलने लगा। महिला यह देखकर गिर पड़ी। उसकी अस्पताल में मौत हो गई। अस्पताल से पुलिस को सूचना दी गई।

आबकारी ने 18 लाख की मदिरा नष्ट की

कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह द्वारा गठित मदिरा नष्टिकरण समिति और आबकारी वृत्त प्रभारी उपनिरीक्षकों की उपस्थिति में आबकारी प्रशिक्षण ग्राउंड श्री तलवार वाले हनुमान मंदिर परिसर जलालपुर में मदिरा नष्ट की गई। कुल 18 लाख रुपय मूल्य की देशी, विदेशी और हाथ भट्टी मदिरा सहित गुड लाहन के सैंपल भी नष्ट किए गए। कार्यालय सहायक आबकारी आयुक्त ग्वालियर, सहायक जिला आबकारी कार्यालय डबरा, भितरवार से सभी 856 अज्ञात प्रकरणों में जब्तशुदा माल जलालपुर पहुंचाया गया। उपायुक्त आबकारी संभाग ग्वालियर नरेश कुमार चौबे, संयुक्त कलेक्टर संजीव जैन, सहायक आबकारी आयुक्त संदीप शर्मा एवम नियंत्रण कक्ष प्रभारी मनीष द्विवेदी, उपनिरीक्षक, अमीन खान, निधि गुप्ता, विवेक पटसारिया, सपना यादव, रविशंकर यादव तथा आबकारी स्टाफ की मौजूदगी में नष्ट कर वीडियोग्राफी हुई व पंचनामे बनाए गए।

Related Articles

Back to top button