सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव बोले- मध्य प्रदेश में पूर्व विधायक लक्षमण तिवारी ही लड़ेंगे चुनाव

रीवा । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव बोले- विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश में सपा प्रत्याशी उतारेगी। पिछली बार भी चुनाव में कई जगह पार्टी के प्रत्याशी लड़े। पूर्व विधायक लक्षमण तिवारी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए हैं। यह समाजवादी पार्टी से जुड़े हैं। इस बार भी चुनाव लड़ेंगे। मध्य प्रदेश में समाजवादी विचार धारा की जरूरत है। एकदिवसीय प्रवास के दौरान अखिलेश सिंह यादव सिरमौर पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।
#WATCH | Samajwadi Party (SP)chief Akhilesh Yadav arrives in Rewa, Madhya Pradesh
He says, “SP has been contesting elections in Madhya Pradesh for many years… Samajwadi has worked in Madhya Pradesh and there is a need for socialist ideology here… Unemployment, inflation and… pic.twitter.com/zhBa9NaLHU
एमपी के इतने साल में भी परिवर्तन नहीं दिखाई दे रहा ह
गरीब, आदिवासी, महिलाएं और पिछड़े वर्ग के लोग हैं, उन्हें भारतीय जनता पार्टी को जवाब देना चाहिए कि केवल में मध्य प्रदेश में ही सरकार नहीं रही दिल्ली में भी सरकार रही। दिल्ली के 10 वर्ष और एमपी के इतने साल में भी परिवर्तन नहीं दिखाई दे रहा है। एनसीआर के आंकड़े देखें तो नाबालिगों बेटियों, महिलाओं के ऊपर अन्याय सबसे ज्यादा हो रहा है। एक तरु जब लाड़ली योजना चला रहे हैं तो यह भी सोचें की उनकी रक्षा कैसे करनी है। उनमें सुरक्षा की भावना कैसे पैदा हो, यह सोचना होगा। बड़े पैमाने पर बेरोजगारी बढ़ी है। और लगातार बेरोजगारों की संख्या भी बढ़ा रही है। आंकड़ों में भी जमीनी हकीकत है। जब महंगाई बढ़ जाए, बेरोजगारी बढ़ जाए, अन्याय बढ़ जाए तो इससे निपटने के लिए समाजवादी हैं। हमें उम्मीद है कि इस बार पार्टी ज्यादा सीटें जीतेगी।
चुनाव चिंह साइकिल ही रहेगी, वोट भी साइकिल पर ही मांगा जाएगा
एक सवाल के जवाब में बोले- कि जब भी चुनाव होगा, चुनाव चिंह साइकिल ही रहेगी। वोट भी साइकिल पर ही मांगा जाएगा। I.N.D.I.A. गठबंधन है, उसके साथ-साथ एसएस भी कर रहे हैंं कि हमारी पार्टी कहां मजबूती से लड़ेगी। और मजबूती के साथ लड़ने के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं से बात करने आया हूं। I.N.D.I.A. गठबंधन में किस तरह से आगे बढ़ें। एक सवाल के जवाब में बोले- लोग सभा में महिलाओं को अगर आपप आरक्षण दे रहे हैं और यह कह रहे हैं कि 33 प्रतिशत दलित और आदिवासी महिलाओं को सम्मान देंगे। उसके लिए नए लोक सभा में कार्यक्रम किया गया हो। बीजेपी की महिला नेत्रियों ने स्वागत किया हो।
संगठन की महिलाएं काम कर रही हैं उनको 33 प्रतिशत स्थान देंगे
आपको यह सवाल पूछना चाहिए बीजेपी से जो अभी सूची जारी हुई है या जारी होगी उसमें संगठन की महिलाएं काम कर रही हैं उनको 33 प्रतिशत स्थान देंगे। अगर नहीं दे रहे हैं तो जो बिल लेकर आए हैं वह माओं-बहनों के साथ बहुत बड़ा धोखा है। बता दूं कि यह बिल लागू नहीं होने वाला है। बीजेपी अपने आचरण 33 प्रतिशत आरक्षण देकर तो दिखाओ। एमपी में मताओं और बेटियों के साथ सबसे ज्यादा अपराध हो रहे हैं। एक सवाल के जवाब में कहा कि बीजेपी तो यह भी नहीं बता पा रही कि सनातन क्या है। बीजेपी को जो वोट दे रहा है बस वहीं सनातनी है। जो वोट नहीं दे रहे हैं वह नहीं हैं।