ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
मध्यप्रदेश

बैरागढ़ में नगर निगम ने खुद खत्म कर दिया बस स्टैंड का अस्तित्व, प्रस्तावित पार्किंग की जगह पर भी कब्जा

भोपाल। संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) के जिस बस स्टैंड से करीब 50 साल तक बसों का संचालन हुआ, उसका अस्तित्व नगर निगम ने खुद समाप्त कर दिया है। लगातार दुकानों का निर्माण होने से यह केवल नाम का ही बस स्टैंड बचा है। अब तो बची हुई खाली जगह पर भी कब्जा होता जा रहा है। प्रस्तावित पार्किंग स्थल पर भी अतिक्रमण हो चुका है।

दुकानों के निर्माण के साथ मिट गया बस स्टैंड

मप्र राज्य सड़क परिवहन निगम ने यहां पर बुकिंग कार्यालय का निर्माण 60 साल पहले किया था। उसने जैसे ही बसों का संचालन बंद किया, नगर निगम ने बुकिंग कार्यालय सहित खाली जमीन का अधिग्रहण कर लिया। निगम ने यहां दुकानों का निर्माण करने के बाद प्रीमियम लेकर किराये पर दे दिया है। दुकानों का निर्माण होने के साथ ही बस स्टैंड का अस्तित्व समाप्त हो गया है। जब दुकानों का निर्माण हुआ था, तब दुकानों के सामने वाहन पार्किंग के लिए काफी जगह खाली थी। समय के साथ इस पर कब्जा होता चला गया। जहां पेड पार्किंग प्रस्तावित है, वहां भी अतिक्रमण होता जाता रहा है।

पार्किंग बनने से हल होगी समस्या

इस पुराने बस स्टैंड पर थोक एवं फुटकर दुकानें हैं। बाजार में लोग खरीदारी करने बाजार पहुंचते हैं। ग्राहकों को निजी वाहन खड़े करने की जगह आसानी से नहीं मिल पाती। यदि अवैध कब्जा हटा दिया जाए तो पार्किंग की जगह निकल सकती है। कपड़ा व्यापारी कई बार अवैध कब्जा हटाने की मांग कर चुके हैं। मैकेनिकों ने भी यहां कब्जा कर रखा है। जैन धर्मशाला के पास मैकेनिकों एवं सर्विस सेंटर वालों ने कब्जा करना शुरू कर रखा है। रहवासी कई बार इसकी शिकायत कर चुके हैं। एमआइसी सदस्य राजेश हिंगोरानी का कहना है कि पुराने बस स्टैंड को व्यवस्थित करने के लिए वे आयुक्त से चर्चा करेंगे।

Related Articles

Back to top button