ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
खेल

इस प्लेइंग 11 के साथ उतरेगी टीम इंडिया रोहित-विराट की होगी वापसी ये खिलाड़ी होंगे बाहर

 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी वनडे मैच 27 सितंबर को राजकोट में खेला जाएगा। तीन वनडे मैचों की सीरीज भारतीय टीम 2-0 से जीत चुकी है। तीसरे वनडे मैच को विश्व कप 2023 से पहले की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है। पहले दो मैचों के लिए टीम इंडिया के प्रमुख खिलाड़ियों को रेस्ट दिया गया था, लेकिन आखिरी वनडे में टीम पूरी शक्ति के साथ उतरेगी।

आखिरी वनडे रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज की टीम में वापसी होगी। ऐसे में संभावना है कि ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर बैठना पड़ सकता है। इंदौर की तरह राजकोट की पिच हाईस्कोरिंग है। इसलिए भारत बेहतरीन प्लेइंग-11 के साथ उतरेगी।

रोहित-शुभमन करेंगे ओपनिंग, चौथे पर राहुल करेंगे बल्लेबाजी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करने उतरेंगे। तीसरे नंबर पर विराट कोहली की जगह पक्की है। चौथे नंबर पर विकेटकीपर केएल राहुल बल्लेबाजी करने उतरेंगे। पांचवें नंबर पर सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी में उतरकर स्कोर को बढ़ाएंगे। टीम के पास दो ऑलराउंडर है। इनमें हार्दिक पंड्या छठे और रवींद्र जडेजा सातवें नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। अनुभवी गेंदबाज आर अश्विन को मौका मिलेगा। शमी, बुमरा और सिराज तेज गेंदबाजी की कमान संभालेंगे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, शमी, सिराज।

टीम तय करने के लिए यह मैच बेहद अहम

वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम ने 17 खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है। इसमें बदलाव की संभावना है। अक्षर पटेल घायल हो गए हैं। विश्व कप में उनकी जगह आर अश्विन या वाशिंगटन सुंदर को जगह मिल सकती है। अश्विन ने दो वनडे में अच्छी गेंदबाजी की। राजकोट में होने वाला मैच वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया का आखिरी मैच है।

Related Articles

Back to top button