पानी की टंकी के विरोध में ग्रामीणों ने किया चका जाम

डिंडौरी। पानी की टंकी के निर्माण को लेकर विरोध में अब ग्रामीण सड़क पर उतर आए हैं। सभी ने मंगलवार की दोपहर जनपद डिंडौरी के अंतर्गत आने वाले नर्मदा पुल पार मुड़की तिराहा से शहडोल मार्ग पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने कहा कि जिस तरह से निर्माण किया जा रह है वह भविष्य में दिक्कत पैदा करेगी।
पक्के मकानों से सटाकर बनाने का विरोध कर रहे हैं
ग्रामीणों का कहना है कि नल जल योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरा की पानी की टंकी ग्राम पंचायत डांड विदयपुर में बनाई जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि डांड विदयपुर में पानी की टंकी पक्के मकानों से सटाकर बनाई जा रही है, जिसका वे विरोध कर रहे हैं।
सड़क पर जाम लगने से राहगीर परेशान हो रहे हैं
ग्रामीणों का आरोप है कि गत दिवस इसी समस्या को लेकर उन्हे तहसील कार्यालय बुलाया गया था, जहाँ पर अधिकारी द्वारा उनके साथ अभद्र् व्यवहार किया गया था। सड़क पर जाम लगने से राहगीर परेशान हो रहे हैं।