ब्रेकिंग
गोवा के शिरगांव में भगदड़, 7 की मौत, 50 घायल: बिजली तार गिरने से हादसा, एक-दूसरे पर गिरे लोग; 20 की ... 10 रुपये का विवाद... गांव पहुंची बस तो कंडक्टर की हो गई धुनाई, तो कंडक्टर की हो गई धुनाई, तो कंडक्टर... संपत्ति विवाद में सगे भाई ने नवविवाहित छोटे भाई की दांतो से कांटी ऊंगली कटकर हुई अलग बचाने आऐ दूसरे ... मुरैना हॉप इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी में अचानक हुआ विस्फोट फायरबिग्रेड ने बड़ी मशक्... मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे...
मध्यप्रदेश

तीन कोटवार और एक भृत्य की फर्जी तरीके से की नियुक्ति, छह पर मामला दर्ज

भिंड। तीन कोटवार और एक भृत्य की फर्जी तरीके से नियुक्ति कर चार लाख 61 हजार रुपये का गबन करने के मामले में गोहद तहसीलदार रमेश शर्मा के द्वारा छह कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है।

डा गोविंद सिंह ने की थी श‍िकायत

बता दें कि नेता प्रतिपक्ष डा गोविंद सिंह के द्वारा गोहद तहसील में तीन कोटवार और एक भृत्य की भर्जी नियुक्ति दिखाकर उनके नाम से सरकारी खजाने से लाखों रुपये का आहरण करने की शिकायत सचिव, लोक आयुक्त कार्यालय मप्र भोपाल से की गई थी।

दो सदस्‍यीय जांच टीम बनाई थी

30 नवंबर 2022 को भिंड कलेक्टर के निर्देश पर गोहद एसडीएम द्वारा इस मामले की जांच को लेकर दो सदस्यीय टीम गठित की गई। जांच टीम के प्रतिवेदन के आधार पर दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए दो कोटवारों को पद से पृथक कर प्रकरण में वसूली की राशि भी उनके द्वारा शासन हित में जमा कराई जा चुकी है।

संबंधि‍त जबाव प्रस्तुत किए जाने से उक्त जवाब से सहमत होते हुए कार्यालय की ओर से 22 जून 2023 को प्रतिवेदन सचिव, लोक आयुक्त कार्यालय मप्र भोपाल को भेजा गया है। आठ सितंबर 2023 को एक जांच समिति गठित की गई।

अपने खातों में जमा करवा ली राशि

जांच समिति ने बताया कि 22 सितंबर को बृजेश (लगभग 19 माह ) राशि 1,67,100, रामवीर कोटवार ( लगभग 20 माह) राशि 1,25,907, भगवती नाथम (लगभग 20 माह ) राशि 72,000/ एवं राजकुमारी ( लगभग 41 माह ) राशि 96000 इस प्रकार कुल शासकीय राशि 4,61,007 को अपने खातों में अनधिकृत रूप से लिया गया। ये सब शासकीय राशि के दुरुपयोग के दोषी हैं।

गोहद तहसीलदार की शिकायत पर अफजल पुत्र फमले रहमान निवासी वार्ड दो, रामवीर पुत्र मुन्नालाल बघेल, राजकुमारी पुत्री रामरतन जाति जाटव निवासी गोहद जगजीवन नगर, थाटीपुर ग्वालियर, भगवती पुत्र पातीराम बाथम निवासी वार्ड 15 गोहद, बृजेश पुत्र हरीशंकर श्रीवास निवासी वार्ड चार, परशुराम लहारिया सेवानिवृत सहायक ग्रेड दो तहसील गोहद के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Related Articles

Back to top button