इंदौर, उज्जैन और रतलाम सराफा बाजार में चांदी के दामों में नरमी

इंदौर। चांदी में ऊंचे दामों पर लेवाली समर्थन कमजोर मिलने और अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस शुक्रवार देर रात मुनाफा वसूली की बिकवाली बढ़ने के कारण चांदी वायदा घटकर बंद हुआ। कामेक्स पर चांदी वायदा 23 सेंट घटकर 23.54 डालर प्रति औंस रह गया। इसके चलते इंदौर में भी चांदी की कीमतों में नरमी रही।
चांदी चौरसा 300 रुपये घटकर 73850 रुपये प्रति किलो रह गई। दूसरी ओर भारतीय बाजारों में सोने में सीमित पूछताछ रहने से भाव मजबूत बोले गए। इंदौर में सोना कैडबरी आंशिक सुधरकर 60800 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वहीं, कामेक्स पर सोना वायदा तीन डालर घटकर 1925 डालर प्रति औंस रह गया।
इंदौर में सोना-चांदी के बंद भाव
सोना कैडबरी रवा नकद में 60800 रुपये, सोना (आरटीजीएस) 60775 रुपये तथा सोना (91.60 कैरेट) 55670 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। शुक्रवार को सोना 60750 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी चौरसा 73850 रुपये, चांदी टंच 74000 रुपये तथा चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 74600 रुपये प्रति किलो बोली गई। शुक्रवार को चांदी 74150 रुपये पर बंद हुई थी।
उज्जैन सराफा बाजार में सोना-चांदी के दाम
सोना स्टैंडर्ड 60850 रुपये तथा सोना रवा 60750 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव रहे। वहीं, चांदी पाट 74100 रुपये तथा चांदी टंच 74000 रुपये प्रति किलो बोली गई। वहीं सिक्का 800 रुपये प्रति नग रहा।