दबे पांव आ रही ठंड, 25 से बदलेगी मौसम की रंगत

जबलपुर। मानूसन अब चला-चली की बेला में हैं। 25 सितंबर से दक्षिण पश्चिम मानसून वापस लौटने लगेगा पर जाते-जाते एक बार फिर शहर को तरबतर करेगा। वहीं इधर मानसून की विदाई होगी वहीं दबे पांव ठंड की भी आमद होने लगेगी। मौसम विभाग की मानें तो 25 सितंबर के बाद मौसम की रंगत फिर बदलेगी। बादल, बारिश के बीच रात में गुलाबी ठंड का अहसास होने लगेगा। तापमान में भी कमी आएगी। फिलहाल अगले एक सप्ताह तक मौसम का मिला-जुला असर देखने मिलेगा।
दिन में उमस, रात में मिलेगी राहत
अभी तीन-चार दिनों तक धूप-बादल के बीच हल्की बूंदाबांदी की संभावना बनी रहेगी। दिन में उमस भरी गर्मी जहां परेशान कर सकती है वहीं रात में हल्की ठंडक राहत देगी। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बन रहे कम दबाव के क्षेत्र से अगले तीन दिन मौसम की मिजाज कुछ ऐसा ही रहेगा इसके बाद 27 सितंबर से 29 सितंबर बादल, बारिश का दौर बन सकता है।
सुहानी हुई शाम
मानसून की निकट विदाई और ठंड ऋतु के आगमन के पहले शाम को मौसम की रंगत देखते ही बन रही है। सुहानी शाम का आनंद लेने लोग शाम को बाहर घूमने निकलने लगे हैं। वर्तमान में शहर में गणोत्सव की धूम है लोग मौसम के साथ पर्व का आंनद भी उठा रहे हैं।
एक सप्ताह के तापमान का पूर्वानुमान
दिन – अधिकतम तापमान – पूर्वानुमान
24 सितंबर – 32.0 – धूप,बादल के बीच हल्की बूंदाबांदी की संभावना
25 सितंबर – 33.0 – बादल छाए रहेंगे हल्की बारिश की संभावना
26 सितंबर – 32.0 – बादल छाए रहेंगे, कहीं-कहीं हल्की बारिश के आसार
27 सितंबर – 32.0 – गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैंं
28 सितंबर – 32.2 – आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, हल्की बारिश की संभावना
29 सितंबर – 33.0 – आंशिक रूप से बादल छाए, बूंदाबांदी
30 सितंबर – 33.0 – बादल छाए रहेंगे, धूप भी निकलेगी