घर छोड़ने के बहाने युवती को बाइक पर बिठाया, छेड़छाड़ का विरोध करने पर मारा चाकू

बैतूल। पैदल जा रही 22 वर्षीय युवती को घर छोड़ने का झांसा देकर बाइक पर बिठाकर रास्ते में छेड़छाड़ करने वाले बदमाश ने विरोध करने पर चाकू से हमला कर दिया। गंभीर हालत में युवती को शनिवार रात में जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया। पुलिस के द्वारा अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सरगर्मी से तलाश प्रारंभ कर दी है। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के खंजनपुर में शनिवार रात करीब 10.30 बजे घटित हुई।
छेड़छाड़ का विरोध करने पर चाकू से हमले
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रात में युवती के घायल अवस्था में पड़े होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा और घायल युवती को जिला अस्पताल पहुंचाया। आरंभिक पूछताछ में उसके द्वारा बताया गया कि वह झल्लार थाना क्षेत्र के गांव की निवासी है। कोतवाली थाना क्षेत्र में रहकर मजदूरी का काम करती है। रात में वह पैदल अपने घर जा रही थी तभी आकाशवाणी मार्ग पर ये घटना हुई। चाकू के हमले से युवती के पीठ, हाथ, सीने, पेट और ठुड्ढी पर गंभीर चोट आई।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि युवती का अपने पति से तलाक हो गया है और वह अकेली गौठाना क्षेत्र में रह रही है। एसडीओपी एसपी सिंह ने बताया कि रात में युवती पैदल अपने घर जा रही थी तो रास्ते में दो युवक बाइक से आए और उसे घर छोडऩे के लिए बाइक पर बैठा लिया। रास्ते में पेट्रोल खत्म होने पर एक युवक पेट्रोल लेने चला गया। उस वक्त दूसरे युवक ने युवती से छेड़छाड़ की। जिसका विरोध करने पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस की टीम जांच में जुटी हुई है। रास्ते के सीसीटीवी कैमरों की मदद से पता लगाया जा रहा है।