दिल्ली NCR
25 सितंबर को गुजरात, बिहार में भारी बारिश के आसार, एमपी और छत्तीसगढ़ ऐसा रहेगा मौसम

नई दिल्ली। मौसम विभाग द्वारा रविवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार 25 सितंबर को बिहार, गुजरात, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, गोवा और उत्तरी कर्नाटक के अंदरुनी इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, विदर्भ, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड, ओडिशा, असम, मेघायल, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, कोंकण, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और तमिलनाडु में बारिश और आंधी के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई गई है।