ब्रेकिंग
केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क...
मध्यप्रदेश

गणेशोत्सव के तीन दिन राजधानी में 1200 रजिस्ट्रियां हुईं, 12 करोड़ मिला राजस्व

भोपाल। जिले का रियल एस्टेट बाजार गणेशोत्सव के दौरान चमक उठा है।इसके चलते शुरूआती तीन दिनों में ही रिकार्ड एक हजार 200 रजिस्ट्रियां हुई हैं और शासन को 12 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। इस दौरान लोग नगर निगम सीमा और उससे लगे क्षेत्रों में जमकर प्रापर्टी की खरीद-फरोख्त की जा रही है। इन दिनो में बड़े सौदे जैसे 50 लाख से एक करोड़ रुपये तक के भी किए जा रहे हैं।बता दें कि गणेश चतुर्थी को अवकाश होने की वजह से दूसरे दिन बुधवार से रजिस्ट्रियां होना शुरू हुई थी।

पंजीयन कार्यालयों में उमड़ रही भीड़

जिले के परी बाजार, आइएसबीटी स्थित गोविंदपुरा, जवाहर चौक और बैरसिया पंजीयन कार्यालयों में गणेशोत्सव के दौरान प्रापर्टी खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है।इसी के चलते पहले दिन 312, दूसरे दिन 450 और तीसरे दिन 480 रजिस्ट्रियां दर्ज की गई हैं।इनसे पहले दिन लगभग डेढ़ करोड़, दूसरे दिन साढ़े चार करोड़ और तीसरे दिन पांच करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है।

इन क्षेत्रों में जमकर हो रही खरीद-फरोख्त

वित्तीय वर्ष 2023-24 में नई कलेक्टर गाइडलाइन के अनुसार जिले के 733 स्थानों पर पांच से 25 प्रतिशत तक प्रापर्टी की दरें बढ़ाई गई थी।इसके बाद भी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जमकर प्रापर्टी की खरीद फरोख्त की जा रही है। इनमें बैरसिया रोड, विदिशा रोड, भानपुर, अयोध्या बायपा, भोपाल बायपा, कोलार रोड, रातीबड़, नीलबड़, खजूरी सड़क, परवलिया सड़क, रायसेन रोड पर लोग प्रापर्टी खरीद रहे हैं।

रजिस्ट्री बढ़ने की एक वजह यह भी

एक सब रजिस्ट्रार ने बताया कि गणेशोत्सव के दौरान बैंकों के द्वारा भी मकान खरीदने पर कई तरह के आफर और छूट दी जा रही है। वहीं कोकता, भानपुर स्थित आवासों को भी लोगों द्वारा खरीदा जा रहा है।इसी के चलते गणेशोत्सव के शुभ मुहूर्त में लोग रजिस्ट्रियां करा रहे हैं।

10 सब रजिस्ट्रार, लोग हो रहे परेशान

जानकारी के अनुसार गणेशोत्सव के चलते पंजीयन विभाग ने स्लाट की संख्या 728 कर दी है। जो कि प्रति सब रजिस्ट्रार 56 है। जिले में अब तक 13 सब रजिस्ट्रार थे, लेकिन तीन पदोन्नत होकर चले गए हैं। ऐसे में अब 10 सब रजिस्ट्रार ही बचे हैं। इनमें से एक जवाहर चौक और दो गोविंदपुरा से कम हुए हैं। इस वजह से आइएसबीटी स्थित पंजीयन कार्यालयों में लोगों को रजिस्ट्री कराने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

फैक्ट फाइल

दिन – रजिस्ट्री – राजस्व

बुधवार – 312 – 1.50 करोड़

गुरुवार – 450 – 4.50 करोड़

शुक्रवार – 480 – 5 करोड़

इनका कहना है

गणेशोत्सव के दौरान अच्छे कारोबार की उम्मीद है।इसके लिए स्लाट की संख्या बढ़ाकर 728 की गई है और समय भी साढ़े पांच किया गया है। उम्मीद है इस दौरान 50 करोड़ से अधिक का राजस्व प्राप्त होगा।

स्वप्नेश शर्मा, वरिष्ठ जिला पंजीयक भोपाल

Related Articles

Back to top button