ब्रेकिंग
केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क...
मध्यप्रदेश

चने की आवक बढ़ने से भाव में मंदी, दालों के दाम तेज

इंदौर। प्रदेश की मंडियों में चने की अच्छी आवक दर्ज की गई। हालांकि, ज्यादातर चना हलकी और मीडियम क्वालिटी का आया है। इधर, मिलों की ऊंचे दामों पर लेवाली कमजोर रहने से भाव में करेक्शन देखा गया। शुक्रवार को चना कांटा 50 रुपये घटकर 6450-6500 रुपये प्रति क्विंटल रह गया। अच्छी क्वालिटी के चने में ज्यादा मंदी की गुंजाइश कम हैं, क्योंकि उत्पादक मंडियों से अच्छी क्वालिटी का चना मिलना बंद हो गया है।

सरकारी टेंडर के माल फिर से 6600 रुपये प्रति क्विंटल के आसपास पहुंच रहे हैं, जबकि घरेलू मंडियों की अपेक्षा सरकारी चने की क्वालिटी हल्की है। इसलिए प्राइवेट सेक्टर में देसी चने की लेवाली बढ़ सकती है। चना दाल में सीमित पूछपरख रहने से भाव मजबूती पर टिके हुए है। वहीं डालर चने में लेवाली जोरदार रहने और आवक पर्याप्त नहीं होने से भाव में तेजी रही। काबुली चने में करीब 200 रुपये की तेजी रही। डॉलर चना (40/42) 16800, (42/44) 16600, (44/46) 16400, (58/60) 15200, (60/62) 15100, (62/64) 15000 रु. क्विंटल बोला गया।

इधर, मूंग में मिलों की लेवाली जोरदार रहने और आवक कम होने से भाव मे सुधार रहा। मूंग बढ़कर 9100-9300, बारिश का मूंग नया 9600-9900, एवरेज 7500-8300 रुपये प्रति क्विंटल के भाव बताए गए। मूंग दाल ओर मूंग मगोर में भी लेवाली अच्छी रहने से 100 रुपये की तेजी रही। वहीं उड़द मोगर में 300 और उड़द दाल में 100 रुपये की तेजी रही।

दलहन के दाम – चना कांटा 6450-6500, विशाल 6300-6350, डंकी 5700-6100, मसूर 6300, तुवर महाराष्ट्र सफेद 11400-11700, कर्नाटक 11800-12100, निमाड़ी तुवर 9500-11700, मूंग 9100-9300, बारिश का मूंग नया 9600-9900, एवरेज 7500-8300, उड़द बेस्ट 9000-9500, मीडियम 7000-8500, उड़द गर्मी 8600-9400, मीडियम 4500-5500, हलका उड़द 3000-5000 रुपये क्विंटल के भाव रहे।

दालों के दाम – चना दाल 8350-8450, मीडियम 8550-8650, बेस्ट 8750-8850, मसूर दाल 7750-7850, बेस्ट 7950-8050, मूंग दाल 10900-11000, बेस्ट 11100-11200, मूंग मोगर 11700-11800, बेस्ट 11900-12000, तुवर दाल 14000-14100, मीडियम 14900-15000, बेस्ट 15500-15600, ए. बेस्ट 16500-16600, ब्रांडेड तुवर दाल 17000, उड़द दाल 10700-10800, बेस्ट 10900-11000, उड़द मोगर 11500-11600, बेस्ट 11700-11800 रुपये।

इंदौर चावल भाव – दयालदास अजीतकुमार छावनी के अनुसार बासमती (921) 11500-12500, तिबार 9500-10000, बासमती दुबार पोनिया 8500-9000, मिनी दुबार 7500-8000, मोगरा 4200-6500, बासमती सेला 7000-9500, कालीमूंछ डिनरकिंग 8500, राजभोग 7500, दुबराज 4500-5000, परमल 3200-3400, हंसा सेला 3400-3600, हंसा सफेद 2800-3000, पोहा 4300-4800 रुपये क्विंटल।

Related Articles

Back to top button