जू में गुरूवार को मादा टाइगर शावक की हुई मौत, हार्ट अटैक का है अंदेशा

प्राथमिक रिपोर्ट में हार्ट अटैक का अंदेशा है और हार्ट पर क्लाट भी मिले हैं। बेंगलुरू के नेशनल पार्क में हाल में वायरस की संभावना के चलते हुइ टाइगरों की मौत को लेकर यहां भी वायरस की जांच रिपोर्ट में की जाएगी। शावक की उम्र लगभग पांच माह थी। शावक का नामकरण भी नहीं किया था। दो अक्टूबर से शुरू होने वाले वन्यप्राणी सप्ताह में नाम रखा जाना था।
20 अप्रैल 2023 को मादा टाइगर मीरा ने तीन शावकों को जन्म दिया था, जिसमें 2 पीले और 1 सफेद था। शावकों में से एक पीले मादा शावक की अचानक मौत हो गई। पहले कंपकंपी आई और फिर गिर पड़ी। वर्तमान में कुल 9 टाईगर संरक्षित है।
शावक का किया दाह संस्कार
शव परीक्षण पशु चिकित्सा सेवाऐं ग्वालियर के पशु चिकित्सक डा संजय जाधव, डा उमेश दांतरे और डा उपेन्द्र यादव ने किया। उसके बाद शव परीक्षण वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी अंकित पाण्डेय (डीएफओ) ने किया। शव परीक्षण के बाद मृत शावक का नियमानुसार दाह संस्कार किया।
ये लोग रहे मौजूद
इस दौरान मुनीष सिंह सिकरवार, अपर आयुक्त नगर निगम, डा प्रदीप श्रीवास्तव, उपायुक्त, चिड़ियाघर एवं क्यूरेटर गौरव परिहार, जू कीपर शिवकुमार पाल, एनीमल कीपर अशोक इत्यादि उपस्थित थे।