मुख्य समाचार
मुरैना बदमाशों ने युवक को मारी गोली मौत।
मुरैना के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली बिडवा कुंवारी गांव में कुछ लोगों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना गुरुवार देव शाम की है। बता दे कि, हरेंद्र उफ पप्पन, निवासी पोखरन गांव गुरुवार की शाम अपने खेत पर खाट पर बैठा हुआ था। उसी समय वहां पर तीन-चार लोग आए और उन्होंने उसकी छाती में गोली मार दी। गोली लगते विवाह जमीन पर पड़ा और दर्द से तड़पने लगा। गोली मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को लगी तो वह तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस उसे जिला अस्पताल लेकर आई जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पीएम हेतु भेज दिया।
