ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
मध्यप्रदेश

पानी निकासी की व्यवस्था नहीं, क्षेत्र में पसरा कीचड़, पाश कालोनी के हाल बद से बदतर

सागर। शिवाजी वार्ड क्रमांक पांच में वैशाली नगर से जुड़ा पटेल नगर बदहाली पर आंसू बहा रहा है। यह इलाका शहर के पाश कालोनी में आता है, लेकिन यहां के हाल गांव से भी बदतर है। वार्ड में पानी निकासी की कोई सुविधा नहीं है। इससे यह घरों से बहने वाली निकासी का पानी सड़कों पर ही समा जाता है। इससे कीचड़ से गलियां सन जाती हैं।

वार्ड में रहे लोगों का कहना है कि पार्षद हेमंत यादव को इस संबंध में कई बार अवगत कराया, लेकिन आज तक इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। हमारे क्षेत्र से सटी वैशाली नगर व स्नेह नगर में सभी तरह की सुविधाएं हैं, लेकिन हमारे यहां लोग परेशान हैं। कालोनी को जोड़ने वाली मुख्य सड़क की कीचड़ में तब्दील है। सड़क पर निकासी का पानी बहता है। इससे वाहन चालकाें को परेशानी होती है। रात के समय वाहन चलाने में दिक्कत हो रही है।

आए दिन होते हैं हादसे

यहां रहने वाले जगत पटेल का कहना है कि कालोनी की ओर जाने वाली सड़क इतनी उबड़-खाबड़ है कि इस पर आए दिन हादसे होते हैं। बीते दिन ही एक महिला वाहन चलाते समय कीचड़ में गिर गई। गनीमत यह रही की उसे कोई गंभीर चोट नहीं आई।

पटेल के मुताबिक इस कालोनी की बदहाली पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। यह सड़क लंबे समय से बदहालपटेल नगर को जाने वाली सड़क लंबे समय से बदहाल है। आसपास बने घरों की निकासी के पानी के बहाव के लिए नाली नहीं बनी। इसीलिए यह पानी सड़क पर ही भर जाता है। कीचड़ होने से यहां मुरम डाली दी गई थी लेकिन ज्यादा पानी निकासी होने से यह मुरम भी कीचड़ में बदल गई। अब स्थिति ज्यादा बिगड़ गई।

पास की ही वैशाली नगर में सड़कें दो-दो बार बन चुकी हैं। वहां पानी निकासी के लिए नालियां भी बेहतर है, लेकिन हमारी कालोनी की उपेक्षा की जा रही है। इससे दर्जनों परिवार के लोग परेशान हो रहे हैं। पानी निकासी के लिए नालियां बन जाएं तो स्थिति में सुधार होगा। इसकी मांग भी नगर सरकार से की है। -पवन पटेल, स्‍थानीय

Related Articles

Back to top button