मध्यप्रदेश
इनकम टैक्स आफिस खाली कराने पहुंची कोर्ट की टीम, 41 साल पहले किराए पर ली थी बिल्डिंग

छतरपुर। छतरपुर के आयकर विभाग के कार्यालय में तब हंगामा हो गया था, जब कोर्ट की टीम उसे अचानक खाली कराने पहुंच गई थी। टीम को देखते ही आयकर विभाग के अधिकरी सकते में आ गए। आयकर विभाग के कार्यालय को खाली कराने के लिए भवन मालिक ने केस किया था।
दरअसल, जिस बिल्डिंग में विभाग चल रहा है वह किराए की बिल्डिंग में है। इसे खाली कराने को लेकर कोर्ट की टीम बुधवार को पहुंची थी। इधर, आयकर अधिकारी ने कहा कि कोर्ट की टीम आई और वह सामान फेंकने लगे। हम गोपनीय जानकारियां, महत्वपूर्ण फाइलें और ऑफिस का सामान लेकर कहां जाएंगे।
न्यायालय पर चल रहा था विवाद
शहर के न्यू कॉलोनी क्षेत्र में स्थित आयकर विभाग की एक बिल्डिंग पिछले कई वर्षों से न्यायालय में चल रहे विवाद का हिस्सा है। यहां बिल्डिंग हटवारा क्षेत्र में रहने वाले स्व. गोपालचन्द्र अग्रवाल, उनके बेटे रविन्द्र अग्रवाल, पवित्र अग्रवाल और स्वप्रिल अग्रवाल की बताई गई है।