ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
मध्यप्रदेश

फेसबुक पर चोरी की ट्रैक्टर ट्राली बेच रहे थे बदमाश, पुलिस ने फोटो देख पकड़ा

इंदौर। भंवरकुआं थाना पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली चुराने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।आरोपितों ने चुराई गई ट्रैक्टर ट्राली का फोटो फेसबुक के मार्केट पैलेस एप पर उसे बेचने के लिए अपलोड कर दिया था। पुलिस ने इसी से सुराग जुटाए और आरोपितों तक पहुंच गई।

एडीसीपी जोन-4 अभिनय विश्वकर्मा के मुताबिक, कौशल्यापुरी कालोनी चितावद निवासी हरिप्रसाद रामनारायण दांगी ने 27 अगस्त को ट्रैक्टर व ट्राली चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस ने इंदौर, उज्जैन, देवास रोड़ के करीब 400 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इसी बीच पुलिस को फेसबुक पर एक लोडिंग वाहन का फोटो दिखाई दिया जो बेचने के लिए मार्केट में उपलब्ध था। उस वाहन के पास हरिप्रसाद की ट्राली भी खड़ी थी, जिसकी चोरी की रिपोर्ट थाने में दर्ज थी।

एक लाख रुपये में बेच दी थी ट्राली

पुलिस ने फेसबुक से जानकारी जुटाई और पता लगाया कि ट्राली तूफान सिंह निवासी पालाखेड़ी आगर मालवा के पास है। पुलिस ने तूफान को पकड़ा तो बताया कि ट्राली विजयसिंह राजपूत ने एक लाख रुपये में बेची है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर ट्रैक्टर ट्राली बरामद कर ली।

थाने के सामने नाबालिगों ने लूटा

इंदौर। भंवरकुआं पुलिस ने दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने थाने के सामने ही लूट की थी। पुलिस गिरोह के एक सदस्य को तलाश रही है। एडीसीपी जोन-4 अभिनय विश्वकर्मा के मुताबिक, छात्र कमलेश दांगी निवासी आनंद नगर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। बाइक सवार तीन बदमाशों ने आइटी पार्क कालोनी के सामने कमलेश से फोन लूट लिया। पुलिस ने बाइक के आधार पर दो आरोपितों को पकड़ लिया। आरोपितों ने अन्य स्थानों की घटनाएं भी कबूली हैं।

पुलिस बटालियन के सामने नाबालिग से फोन लूटा

इंदौर। बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस बटालियन के सामने नाबालिग से फोन लूट लिया। पुलिस के मुताबिक, न्यू रामनगर निवासी 16 वर्षीय हिमांशु प्रजापत ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। हिमांशु बुधवार शाम दोस्त के साथ पैदल जा रहा था। बाइक पर आए दो बदमाशों ने धक्का देकर गिराया और फोन लूट लिया। पुलिस ने आरोपित संजय सिंह निवासी नंदबाग और कालू निवासी गाडराखेड़ी को गिरफ्तार किया है।

Related Articles

Back to top button