नाबार्ड के सेवानिवृत्त अधिकारी से 50 लाख की ठगी, कारोबार में साझेदार बनाने का दिया था झांसा

भोपाल। शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त एक 65 वर्षीय वृद्ध धोखाधड़ी का शिकार हो गए, रत्नों के व्यापारी ने उनको अपने कारोबार में साझेदार बनाने का झांसा देकर रुपये निवेश करा थे,उनको भरोसा दिया था कि हर माह मुनाफा भी देंगे,लेकिन उसने एक दो माह मुनाफा देने के बाद बंद कर दिया। बाद में उनको अनदेखा करना शुरु कर दिया। इस तरह से आरोपित भाईयों ने करीब 50 लाख की राशि की हेराफेरी कर दी। बाद में वृद्ध ने पूरे मामले की कमला नगर थाने में शिकायत की, इस पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली है।
कमला नगर टीआइ निरूपा पांडे के मुताबिक रिवेयरा टाउन कमला नगर निवासी अनिल कुमार नाबार्ड के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं। 2019 में उनकी परिचित रत्न हाउस के मालिक आशीष कुमार सोनी और परेशान से मुलाकात हुई थी। दोनों सेवानिवृत्त अधिकारी को झांसा देते हुए कहा कि वह उन्हें अपने कारोबार में उनको साझेदार बना लेंगे, लेकिन इसके लिए उन्हें निवेश करना होंगे। आरोपितों की बातों में आकर फरियादी ने उन्हें पचास लाख रुपये की रकम निवेश कर दी। रकम लेने के बाद आरोपित ने उनको साझेदार बनाने के लिए न तो कोई अनुबंध पत्र न ही रकम वापस लौटा रहे थे। इससे परेशान होकर फरियादी ने पुलिस के आला अफसरों को लिखित में आवेदन देकर शिकायत की थी। आवेदन की जांच के बाद पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया।