ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
मध्यप्रदेश

मोबाइल टावर पर चढ़ा सिरफिरा युवक, सवा घंटे तक करता रहा ड्रामा, ट्रैफिक में फंसे रहे लोग

भोपाल। यातायात के लिहाज से शहर के व्यस्ततम क्षेत्र ज्योति टाकीज चौराहे पर बुधवार शाम पांच बजे तब सनसनी फैल गई, जब एक सिरफिरा युवक चौराहे पर लगे मोबाइल टावर पर करीब 50 फीट की उंचाई पर चढ़ गया। वह अपनी मांग लिखे पर्चे भी फेंकता जा रहा था। युवक को देखने के लिए तमाशबीनों की भीड़ लग गई। इस वजह से चारों तरफ जाम लग गया। डेढ़ घंटे तक वहां अफरा-तफरी के हालात बने रहे करीब सवा घंटे बाद पुलिस नगर की रेस्क्यू टीम के लोगों ने उसे समझा-बुझाकर नीचे उतारा। एमपी नगर थाना पुलिस ने युवक के खिलाफ स्वयं की एवं लोगों के जीवन को खतरे में डालने का केस दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया।

मांगों के पर्चे नीचे फेंके

एमपी नगर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि युवक की पहचान कल्याण नगर, छोला निवासी 29 वर्षीय अर्जुन आर्य उर्फ जज्जाल साहब के रूप में हुई। शाम करीब पांच बजे टावर पर चढ़ने के बाद वह लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए कुछ पर्चे फेंक रहा था। उनमें कई मांग लिखी हुई थीं। उसमें पुलिस की ड्यूटी आठ घंटे तय करने, पुलिस के वेतन में 10 हजार रुपये की वृद्धि करने और पुलिस की सेवानिवृत्ति की आयु 52 वर्ष करने की मांग की गई है। इसके अलावा बेरोजगारी भत्ता देने, तंबाकू, गुटखा का प्रचार करने वाले अभिनेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने, मिलावटखोरों और घूस लेने वालों पर कठोर कार्रवाई करने की बात भी पर्चे में लिखी थी। करीब सवा घंटे तक वह टावर पर चढ़ा रहा। उसे नीचे उतारने के बाद उसके खिलाफ धारा-336 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

पहले भी कर चुका है ऐसी हरकत

अर्जुन आर्य उर्फ जज्जाल तकरीबन एक साल पहले भी रायल मार्केट के पास लगे करीब 100 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ चुका है। तब उसे शाहजहांनाबाद के तत्कालीन थाना प्रभारी जहीर खान ने टावर पर चढ़कर नीचे उतारा था।

Related Articles

Back to top button