ब्रेकिंग
PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क... लखनऊ में भीषण आग, 65 झोपडिय़ां जलीं, रुक-रुककर फटते रहे सिलेंडर, 6 घंटे में काबू पाया
मध्यप्रदेश

चंदेरी महोत्सव में पहली बार हाट एयर बैलून ग्लो, डीजे नाइट्स और लाइट्स व साउंड शो

भोपाल। चंदेरी साड़ियों के लिए देशभर में प्रसिद्ध है, ऐसे में पहली बार चंदेरी महोत्सव में विभिन्न तरह की प्रतियोगिताएं होने जा रही है। जहां जाने वाले पर्यटकों को चंदेरी की कला, संस्कृति के साथ अलग-अलग तरह की गतिविधियों को आनंद ले सकेंगे। इसमें डीजे नाइट्स और लाइट्स एंड साउंड शो, हाट एयर बैलून ग्लो शो, विंटेज कार रैलियां और फोटोग्राफी कार्यशाला जैसी गतिविधियां शामिल है।

प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि पांच अक्टूबर से पांच दिनों तक चंदेरी महोत्सव शुरु हो रहा है। इसके माध्यम से प्रदेश की समृद्ध कला एवं संस्कृति को प्रचारित करने, स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर सृजित करने, विकासोन्मुखी गतिविधियों में स्थानीय समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सनसेट डेजर्ट कैंप के सहयोग से आयोजित होने वाले महोत्सव में लोक कला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, ख्यात कालाकारों द्वारा लाइव संगीत की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके साथ ही रोमांचित करने वाली साहसिक गतिविधियां भी होंगी।

टेंट सिटी भी स्थापित की जा रही

पांच दिवस महोत्सव में आधुनिक और लग्जरी सुविधाओं से परिपूर्ण एक टेंट सिटी भी स्थापित की जा रही है। यहां पहुंचने वाले पर्यटक भूमि और वायु आधारित साहसिक गतिविधियों का आनंद ले सकेंगे। शाम को लक्ष्मण मंदिर में महाआरती होगी। सांस्कृतिक एवं रोजगारोन्मुखी कार्यशालाएं होगी। टेंट सिटी में आने वाले पर्यटकों को चंदेरी से चार किलोमीटर दूर ‘वस्त्र एवं शिल्प पर्यटन ग्राम’ प्राणपुर का स्थानीय भ्रमण भी करवाया जाएगा। यहां लोग चंदेरी साड़ियों को बनते देख सकेंगे। योग एवं मेडिटेशन सत्र रहेंगे। साथ ही मेला मैदान में क्रिकेट और वालीबाल टूर्नामेंट जैसे विभिन्न आयोजन होंगे। इसके अलावा ग्रामीण एवं कृषि पर्यटन कार्यशाला, मोन्यूमेंट विजिट, फैशन शो, राजा रानी महल, कवि सम्मेलन, स्थानीय व्यंजनों पर कार्यशाला जैसी गतिविधियां होंगी।

Related Articles

Back to top button