मध्यप्रदेश
पिता व भाई ने कहा- शराब मत पियो, तो नाराज युवक ने फर्सी से कर दिया हमला, सिर पर लगी गंभीर चोट

उज्जैन। कायथा थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुरा में एक युवक ने पिता व बड़े भाई पर जानलेवा हमला कर दिया। दोनों ने उसे रविवार रात को नशा करने से रोका था, इससे नाराज होकर युवक ने दोनों के सिर पर फर्शी मार दी। गंभीर हालत में घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है। पुलिस ने आरोपित पर प्राणघातक हमले का केस दर्ज किया है।
एसडीओपी ब्रजेश श्रीवास्तव ने बताया कि ग्राम रामपुरा निवासी रामप्रसाद का छोटा पुत्र रवि रविवार रात को शराब पी रहा था। इस पर रामप्रसाद और उसके पुत्र पंकज ने उसे नशा करने से मना किया था। इससे आक्रोशित होकर रवि ने दोनों पर फर्शी से हमला कर दिया। सिर में चोट लगने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए रिश्तेदारों ने दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया है। पुलिस ने आरोपित रवि के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।