मुख्य समाचार
थाना नूराबाद पुलिस द्वारा अवैध हथियार निर्माण कर रहे 04 आरोपियों को 05 बन्दूक, 06 देशी कट्टे, 03 पिस्टल, 07 जिन्दा राउन्ड, हथियार निर्माण सामग्री व तस्करी हेतु प्रयुक्त वाहन बुलट मोटर सायकिल सहित किया गिरफ्तार।
मुरैना। आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा अवैध हथियार तस्करों एवं निर्माताओं, अवैध शराब मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री, ईनामी - फरारी बदमाशों एवं स्थायी वारंटियों की धरपकड़ हेतु संपूर्ण मुरैना जिले में विशेष अभियान संचालित कराया जा रहा है। उक्त अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा. अरविन्द सिंह ठाकुर के निर्देशन में एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बामौर दीपाली चंदौरिया के कुशल मार्गदर्शन में दिनाक 16.09.23 को कार्य, निरीक्षक मलखान सिंह चौहान थाना प्रभारी नूराबाद को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम खैरवाया सीतापुर तिराहे के पास जंगल में बनी तिवरिया में कुछ लोग अवैध हथियारों का निर्माण करने की फैक्ट्री संचालित कर रहे है, उक्त सूचना की तस्दीक हेतु थाना प्रभारी नूराबाद द्वारा फोर्स की 02 टीम गठित की गई। प्रथम टीम में उनि० रूबी तोमर थाना नूराबाद मय फोर्स एवं द्वितीय टीम में कार्य निरीक्षक मलखान सिंह चौहान थाना प्रभारी नूराबाद, उनि मनमोहन मय फोर्स के मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंच, छिपकर देखा तो उक्त तिवरिया में कुछ लोग आपस मे अवैध हथियारा की मरम्मत व तस्करों की बातचीत कर रहे थे व 04 व्यक्ति एलईडी लाइट की रोशनी में अवैध हथियारों की मरम्मत करते दिखे, तब उन्हें फोर्स की मदद से घेर कर पकड़ा, उपरोक्त व्यक्तियों का उक्त कृत्य आर्म्स एक्ट की परिधि में होने से उनसे अवैध हथियार 01 बन्दुक 12 बोर, 01 बन्दुक सिंगल सोट एयर रायफल 315 बोर, 01 हाथ से बनी टोपीदार बन्दुक, 05 देशी कट्टे 315 बोर, 01 देशी कट्टा 12 बोर, 03 पिस्टल 32 बोर, 04 जिन्दा राउण्ड 315 बोर 01 जिन्दा राउण्ड 12 बोर 02 ज़िन्दा राउण्ड 32 बोर मय अवैध हथियार निर्माण सामग्री- एक लोहे का प्लास, हथोडी, ड्रिल मशीन, रेती दो डाई, दो पेंचकस, एक रेती का आदा _टुकड़ा_ , तीन छोट-बड़े सुन्नी एक फनर, 20 स्क्रू व तस्करी में प्रयुक्त वाहन बुलट मोटर साइकिल जप्त कर कार्यवाही की गई
