ब्रेकिंग
केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क...
मध्यप्रदेश

भारी वर्षा में जलसंकट, जलूद में सुधार कार्य जारी, कल से इंदौर में सामान्य हो जाएंगी जलापूर्ति

इंदौर। जलूद में नर्मदा नदी में स्थापित पंपों के विद्युत जंक्शन बाक्स का सुधार काम तेजी से चल रहा है। उम्मीद है कि सोमवार दोपहर तक इस काम को पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद ये पंप पूरी क्षमता से काम करना शुरू कर देंगे। इससे शहर की टंकियों को भरने में मदद मिलेगी। उम्मीद की जा रही है कि मंगलवार सुबह से जलापूर्ति की स्थिति सामान्य हो जाएगी।

मंगलवार को इंदौर को पर्याप्त पानी मिलने लगेगा। इधर सोमवार को जलापूर्ति प्रभावित हुई है। जलूद में नर्मदा नदी में लगे विद्युत जंक्शन बाक्स के पानी में डूबने की वजह से नर्मदा तीसरे चरण के पंप पूरी क्षमता से काम नहीं कर पाए। इस वजह से शहर की टंकियां पूरी क्षमता से नहीं भर पाईं। नगर निगम ने जलसंकट को देखते हुए टैंकरों के माध्यम से शहर में पानी सप्लाय किया।

वर्षा के चलते कम है मांग

अच्छी बात यह है कि वर्षा के चलते मौसम में ठंडक है। इसके चलते शहर में पानी की मांग कम है। यही वजह है कि सोमवार को क्षमता से आधी सप्लाय होने के बावजूद शहर में पानी को लेकर हंगामा नहीं बरपा। नगर निगम भी जहां-जहां से मांग आती रही वहां-वहां टैंकरों के माध्यम से जल उपलब्ध करवाता रहा। हर बार की तरह से शहर में इस बार लोग बर्तन लेकर पानी भरते भी नजर नहीं आए।

यह है संकट की वजह

भारी वर्षा की वजह से नर्मदा नदी में स्थापित पंप के विद्युत जंक्शन बाक्स पानी में डूबने से 360 एमएलडी के स्थान पर 180 एमएलडी के पंप ही चल पा रहे थे। जलस्तर 155 मीटर से 148 मीटर तक आने के बाद हल्की राहत महसूस हुई थी। बाद में यह सामान्य स्थिति 145 मीटर तक आ गया। इसके बाद जंक्शन बाक्स की सर्विसिंग शुरू की गई। काम पूरा होने के बाद जलापूर्ति सामान्य हो जाएगी।

Related Articles

Back to top button