बरगी बांध के आठ गेट बंद, नर्मदा तटों पर घटा जलस्तर

जबलपुर। जिले में बारिश का आंकड़ा औसत को पार कर चुका है। जिले की औसत बारिश 52 इंच है जबकि अब तक 53 इंच से ज्यादा दर्ज की जा चुकी है। बीते कुछ दिनों से रुक-रुककर और कहीं तेज बारिश के कारण बरगी बांध के 21 में से 13 गेटों को खोला गया था। जिससे 3288 क्यूसेक पानी को छोड़ा जा रहा था।
पांच गेटों से पानी को छोड़ा जा रहा है
जिले में दो दिन से थमी बारिश के कारण रविवार दोपहर 13 में से आठ गेट बंद कर दिए गए। पांच गेटों से पानी को छोड़ा जा रहा है। सभी गेट लगभग एक मीटर ऊंचाई तक खुले हुए हैं। आठ गेट बंद होने के कारण नर्मदा के जलस्तर में भी कमी आई।
बरगी बांध के 21 गेटों में 13 खुले हुए थे
गौरतलब है कि शुक्रवार को दोपहर 12 बजे बरगी बांध प्रबंधन ने सात गेटों को खोला था। लेकिन पानी की आवक और बढ़ जाने के कारण शाम शाम बजे छह और गेटों को और खोल दिया गया। जिसके बाद कुल 21 गेटों में से 13 गेट बरगी बांध के खुले हुए थे।