ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
मध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश के पर्यटक स्थल मांडू में लैंड स्लाइड, पर्यटक फंसे, बार-बार अवरुद्ध हो रहे मार्ग

 मांडू। भारी बारिश के चलते ऐतिहासिक पर्यटन नगरी मांडू में प्रकृति का रोद्र स्वरूप देखने को मिल रहा है। मांडू ऊंचे टीले पर बसा है। यहां पहाड़िया हैं तो दूसरी तरफ गहरी खाइयां, ऐसे में मांडू के दोनों ओर घाट क्षेत्र में लैंडस्लाइड होने के कारण टनों वजनी पत्थर गिरकर मार्ग पर आ रहे हैं।

ऐतिहासिक दिल्ली दरवाजे के पास लैंडस्लाइड होने से मिट्टी और पत्थर मार्ग पर जमा होने से रात से सुबह 10:30 बजे तक मांडू धार मार्ग अवरुद्ध रहा। मशक्कत के बाद मलबा हटाया गया तब जाकर बड़े वाहन निकल सके। सैकड़ों वाहनों की लाइन लगी रही। तेज बारिश के चलते यहां की कई होटल और रिसॉटर्स में भी पानी घुस जाने के कारण पर्यटकों को रुकने की जगह नहीं मिली।

पर्यटकों ने जैसे-तैसे रात गुजारी। रातभर पर्यटक यहां फंसे रहे। सुबह जैसे-तैसे उनके वाहनों को धीरे-धीरे यहां से निकाला गया। मांडू में ऊंची पहाड़ियों से मिट्टी पत्थर का गिरना लगातार जारी है, ऐसे में खतरा बना हुआ है। मिट्टी और पत्थर फैल जाने से वाहनों की दुर्घटना होने का खतरा बढ़ गया है। लगातार बारिश होने से मांडू तारापुर घाट क्षेत्र में जहां बार-बार बड़े पत्थर मार्ग पर आ रहे हैं।

वहीं मांडू धार मार्ग पर घाट क्षेत्र में बार-बार मिट्टी को हटाकर यातायात सुगम करने के प्रयास किए जा रहे हैं, पर हालत यह है कि मार्ग बार-बार अवरुद्ध हो रहे हैं। हालांकि पुलिस और प्रशासन के अधिकारी यहां नजर जमाए हुए हैं और स्थिति को संभालने में लगे हुए हैं। यहां दोनों और घाट क्षेत्र में खाई किनारे बनी सुरक्षा दीवारें कई स्थानों पर पानी में बह गई है। जिस जगह-जगह दुर्घटना होने का अंदेशा बढ़ गया है।

मांडू भ्रमण करने आने से फिलहाल बचे सैलानी

इधर, हालातों को लेकर एसडीएम शाश्वत शर्मा, तहसीलदार अनिता बरेठा, नगर परिषद अध्यक्ष मालती जयराम गावर, एसडीओपी मोनिका सिंह सीएमओ लालसिंह राठौड़, जयराम गावर, उपयंत्री बलदेव सिंह ठाकुर, थाना प्रभारी हीरूसिंह रावत के साथ नगर परिषद पुलिस और प्रशासन का अमला व्यवस्थाओं को सुचारु करने में लगा हुआ है। थाना प्रभारी हीरू सिंह रावत ने बताया कि मांडू धार मार्ग अवरुद्ध हो गया था इसे हम खुलवा रहे हैं।

मांडू के दोनों और घाट क्षेत्र में बड़े-बड़े पत्थर बार-बार गिर कर मार्ग पर आ रहे हैं, बारिश भी तेज हो रही है। हम स्थिति को सुधारने का प्रयास कर रहे हैं, पर हमारा निवेदन है कि फिलहाल सैलानी मांडू भ्रमण करने आने का कार्यक्रम निरस्त करें और घरों में सुरक्षित रहें।

इधर पिछले दो दिनों से मांडू में सैलानी फंसे हुए हैं। मध्य प्रदेश के अलावा महाराष्ट्र, दिल्ली और गुजरात के सैलानी यहां मौजूद है। दिल्ली के सैलानी यादवेंद्र सिंह और अनूप गुप्ता ने बताया कि हम यहां से बाहर निकालने का प्रयास कर रहे हैं ।मार्ग बंद होने के कारण रात को वापस लौटे, सुबह आए तब भी मार्ग बंद है। हम बेहद परेशान हो रहे हैं।

Related Articles

Back to top button