ब्रेकिंग
10 रुपये का विवाद... गांव पहुंची बस तो कंडक्टर की हो गई धुनाई, तो कंडक्टर की हो गई धुनाई, तो कंडक्टर... संपत्ति विवाद में सगे भाई ने नवविवाहित छोटे भाई की दांतो से कांटी ऊंगली कटकर हुई अलग बचाने आऐ दूसरे ... मुरैना हॉप इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी में अचानक हुआ विस्फोट फायरबिग्रेड ने बड़ी मशक्... मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत
मध्यप्रदेश

मुख्यमंत्री शिवराज पहुंचे ओंकारेश्वर, 21 कुंडीय यज्ञ में सपत्नीक दी आहुति

खंडवा, ओंकारेश्वर। ओंकारेश्वर में एकात्म धाम में आचार्य शंकर की 108 फीट ऊंची बहुधातु प्रतिमा के अनावरण के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को ओंकारेश्वर पहुंचे। मौसम की खराबी के कारण पूर्व निर्धारित कार्यक्रम से करीब सा़ढे तीन घंटे विलंब से उनका आगमन हुआ। यहां ओंकार पर्वत पर आदिगुरु शंकराचार्य की प्रतिमा के शुद्धिकरण के लिए आयोजित धार्मिक आयोजनों में शामिल हुए। वैदिक रीति से 21 कुंडीय हवन में पत्नी साधना सिंह के साथ आहुति डाली। इसके बाद प्रतिमा निर्माण कार्य और अनावरण की तैयारियों का मुख्यमंत्री ने जायजा लिया। पर्यटन विकास निगम के रेस्ट हाउस पहुंच कर प्रदेश स्तरीय आनलाइन वीसी में शामिल होंगे।

एकात्म धाम, ओंकारेश्वर में आयोजित वैदिक रीति से पूजन किए जाने का ‘संकल्प कार्यक्रम’ https://t.co/jILIOeBHxb

— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) September 15, 2023

ओंकारेश्वर में एकात्म धाम में आचार्य शंकर की 108 फीट ऊंची बहुधातु प्रतिमा अनावरण से पूर्व तीन दिवसीय धार्मिक आयोजनों की शुरुआत ओंकार पर्वत पर हो चुकी है। शुक्रवार को सुबह करीब 10 बजे मुख्यमंत्री चौहान को ओंकारेश्वर पहुंचना था। मौसम की खराबी की वजह से उनका हेलीकाप्टर भाेपाल से उड़ान नहीं भर सका। इस वजह से सड़क मार्ग से मुख्यमंत्री ओंकारेश्वर करीब डेढ़ बजे पहुंचे।

ओंकार (मांधाता) पर्वत पहुंच कर यहां 11 से 19 सितंबर तक उत्तरकाशी के स्वामी ब्रह्मेन्द्रानंद तथा संयासियों द्वारा किए जा रहे प्रस्थानत्रय भाष्य पारायण में शामिल हुए। इसके अलावा ओंकार पर्वत पर आदिगुरु शंकराचार्य की प्रतिमा के शुद्धिकरण के लिए आयोजित धार्मिक आयोजन व वैदिक रीति से हो रहे 21 कुंडीय हवन में आहुति दी।

विदित हो कि ओंकार ;मान्धाताद्ध पर्वत पर 11 से 19 सितंबर तक उत्तरकाशी के स्वामी ब्रह्मेन्द्रानंद तथा 32 सन्यासियों द्वारा प्रस्थानत्रय भाष्य पारायण पाठ व पूजन किया जा रहा है। वहीं 15 से 19 सितंबर तक आचार्य शंकर की प्रतिमा स्थापना व शुद्धिकरण के लिए दक्षिणाम्नाय श्रंगेरी शारदापीठ के मार्गदर्शन में महर्षि सांदीपनि राष्ट्रीय वेद प्रतिष्ठान द्वारा 21 कुंडीय हवन- पूजन आयोजित किया गया हैै।। देश के अनेक विख्यात वैदिक आचार्यों द्वारा वैदिक रीति से पूजन व हवन किया जाएगा।

18 सितंबर को आचार्य शंकर की एकात्मता की प्रतिमा का अनावरण और अद्वैत लोक का भूमि व शिलापूजन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया जाएगा। इस मौके पर सिद्धवरकूट पर आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास के द्वारा ब्रह्मोत्सव में संत ,मनीषियों और विशिष्टजनों का समागम कार्यक्रम होगा इसमें दो हजार से अधिक साधु संत संयासी आचार्य महामंडलेश्वर और शंकराचार्य शामिल होंग

Related Articles

Back to top button