ब्रेकिंग
10 रुपये का विवाद... गांव पहुंची बस तो कंडक्टर की हो गई धुनाई, तो कंडक्टर की हो गई धुनाई, तो कंडक्टर... संपत्ति विवाद में सगे भाई ने नवविवाहित छोटे भाई की दांतो से कांटी ऊंगली कटकर हुई अलग बचाने आऐ दूसरे ... मुरैना हॉप इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी में अचानक हुआ विस्फोट फायरबिग्रेड ने बड़ी मशक्... मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत
मध्यप्रदेश

गुजरात के दस्तोवज बताकर शहर में आनलाइन सट्टे का कारोबार

नागदा जंक्शन। शहर में गुजरात के व्यक्ति द्वारा आनलाइन गेम के नाम से सट्टे का कारोबार किया जा रहा है। बिड़लाग्राम पुलिस ने पकड़ा तो पुलिस अधिकारियों के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका लगाई। इसमें पुलिस को स्थगन मिला। इसके बाद भी शहर में लगातार दुकानें खोली जा रही। मंडी पुलिस ने गुरुवार को कोटा फाटक पर चल रहे गेम को बंद कराकर आठ लोगों को पकड़कर थाने लाई।

सटोरिए नए-नए तरीके लाकर खुलेआम आनलाइन अंक की जगह राशि दर्शाकर कम्प्यूटर के माध्यम से सट्टे का कारोबार कर रहे हैं। गुजरात के एक व्यक्ति ने शहर में आकर तीन माह पूर्व बिड़लाग्राम क्षेत्र में आफिस खोलकर कारोबार प्रारंभ कर दिया था। वर्ली सट्टे में 10 अंक होते हैं, इसमें अंक की जगह 10 राशिफल दे रखे हैं।

इसमें 1 रुपये के 9 रुपये दिए जाते हैं। हर पांच मिनट में राशिफल के नाम पर अंक खोलकर संंबंधित को 9 रुपये दिए जाते हैं। बिड़लाग्राम थाना के तत्कालीन थाना प्रभारी करणसिंह पाल ने एक स्थान पर छापा मारकर लोगों को थाने लेकर आ गए थे।

राजनीतिक दबाव के चलते उनके द्वारा केस नहीं बनाए जाने का फायदा गेम संचालित करने वाले ने उठाते हुए गुजरात में अनुमति के दस्तावेज के आधार पर उच्च न्यायालय में थाना प्रभारी व सीएसपी के खिलाफ याचिका दायर की थी। इसमें जवाब के बाद पुलिस को स्थगन मिल गया।

स्थगन के बाद दुकानें बंद तो नहीं हुई, दो दुकानों की जगह चार दुकान गंदानाला, पारदी गेट, आजादपुरा व मंडी क्षेत्र में कोटाफाटक पर खोल ली गई, जिसमें बड़ी संख्या में लोग जुआ खेलने पहुंच रहे थे। मंडी थाना प्रभारी ने गुरुवार को वहां दबिश देकर आठ लोगों को राशि का अंक लगाते हुए थाने में बैठा दिया।

समाचार लिखे जाने तक प्रकरण दर्ज करने में असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। थाना प्रभारी नलिन बुधौलिया ने बताया कि संबंधित दस्तावेज लेकर आने की बात कही है। उनके दस्तावेज आने के बाद कार्रवाई करना है या नहीं, इसका निर्णय किया जाएगा।

गुजरात का व्यक्ति वहां के अनुमति के दस्तावेज बताकर सट्टे का कारोबार कर रहा था। बिड़लाग्राम पुलिस ने पकड़ा था, इसको लेकर हाइकोर्ट में उसने याचिका लगाई थी, जिमसें पुलिस को स्टे मिला है। कारोबार को बंद कराने के निर्देश थाना प्रभारी को दे दिए हैं।

-पिंटू कुमार बघेल, सीएसपी नागदा

Related Articles

Back to top button