ब्रेकिंग
केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क...
मध्यप्रदेश

सेना के बलिदानी अधिकारियों को देंगे श्रद्धांजलि, रामदयाल महाराज के होंगे प्रवचन

इंदौर। इंदौर शहर में विभिन्न धार्मिक-सामाजिक और सांस्कृतिक संगठनों द्वारा कई कार्यक्रम 15 सितंबर को आयोजित किए जाएंगे। इसमें कहीं भागवत कथा होगी तो कहीं शिव महापुराण कथा का वाचन होगा। इसके अलावा फूड फेस्टिवल में राजस्थानी पकवान परोसे जाएंगे तो कला प्रदर्शनी भी लगेगी। इसके अतिरिक्त सेना के बलिदानी अधिकारियों को मौन श्रद्धांजलि भी शहरवासी देंगे।

– आठ वर्षों के अंतराल से छत्रीबाग रामद्वारा पर अंतरराष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के आचार्य, जगदगुरु स्वामी रामदयाल महाराज का चातुर्मास के लिए आगमन हुआ। उनके रामद्वारा छत्रीबाग में प्रतिदिन प्रवचन सुबह 8.30 बजे से होंगे। इस अवसर पर संप्रदाय के अन्य संतों के प्रवचन भी होंगे।

– आप राजस्थान भोजन के खाने-खिलाने के शौकीन हैं तो बायपास के पहले स्थित द पार्क में सुबह 11 बजे से होने वाला फूड फेस्टिवल आपके लिए है। इसमें राजस्थानी पारंपरिक व्यंजन जैसे चूरमा, मलाई घेवर, केर सांगरी, कांजी वड़ा, पंचकुट्टा साग, खट्टे प्याज की सब्जी सहित 20 तरह के पकवान परोसे जाएंगे।

– मर्म कला अनुष्ठान द्वारा प्रिंसेस बिजनेस स्काय पार्क, एबी रोड पर शाम 5.30 बजे कला प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। प्रदर्शनी कलाकारों को बढ़ावा देने के लिए आयोजित की जा रही है। कला प्रदर्शनी लगाने की इसी परंपरा का निर्वाह करते हुए संस्था द्वारा कलाकार निकिता कचोलिया द्वारा तैयार पेंटिंग्स की प्रदर्शनी लगाई जा रही है। यह करीब एक माह तक जारी रहेगी।

– वृंदावन के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी भास्करानंद महाराज के मुखारविंद से सात दिनी भागवत कथा 10 से 16 सितंबर तक गीता भवन सत्संग सभागृह में आयोजित की जाएगी। कथा प्रतिदिन दोपहर 4 बजे से होगी।

– संस्था देवपथ द्वारा बलिदानी सेना अधिकारियों को मौन श्रद्धांजलि शाम 6 बजे रीगल तिराहे पर दी जाएगी। विगत दिनों अनंतनाग में भारतीय सेना के तीन बहादुर अधिकारी कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धनकांक एवं डीएसपी हुमायू भट देश की रक्षा करते हुए बलिदानी हो गए। श्रद्धांजलि मोमबत्ती जलाकर देंगे।

Related Articles

Back to top button