खंडवा से सनावद जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, कई घायल, अस्पताल में भर्ती

खंडवा। खंडवा से सनावद के लिए निकली एक यात्री बस बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इंदौर रोड पर आशाधाम से कुछ दूर एक ट्रक को ओवरटेक करने के प्रयास में ड्रायवर का संतुलन बिगड़ गया और बस ट्रक से टकरा गई।टक्कर में बस के कांच फूट गए। दुर्घटना में करीब आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
अस्पताल में भर्ती यात्रियों ने बस ड्रायवर की गलती के कारण दुर्घटना होना बताया है। यात्रियों ने कहा कि ड्रायवर शराब पीकर तेज गति से बस चला रहा था। दुर्घटना के बाद ड्रायवर बस छोड़कर भाग निकला। वहीं ट्रक भी तेज गति से रवाना हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पदमनगर थाने से पुलिसकर्मी डायल 100 लेकर पहुंचे। यहां पुलिसकर्मियों ने घायलों की मदद कर उन्हें जिला अस्पताल तक पहुंचाया। इधर सनावद जा रहे यात्रियों को अन्य बसों में बैठाकर रवाना किया गया। यात्री बस अमर ज्योति बस सर्विस की है। फिलहाल ड्रायवर फरार है।