दिल्ली से आया संदेश, कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई खत्म, पहली लिस्ट को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को अब चंद ही महीनों का वक्त बचा हुआ है। इससे पहले उम्मीदवारों के नाम को लेकर लगातार विचार विमर्श किया जा रहा है। जहां एक तरफ एमपी बीजेपी अपनी पहली लिस्च जारी कर चुकी है तो उधर कांग्रेस भी लगातार उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा कर रही है। कांग्रेस भी जल्द ही अपनी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कनरे जा रही है। इससे पहले कांग्रेस में भोपाल से लेकर दिल्ली तक मैराथन बैठकों का दौर जारी है।
बीते दिन देर रात कल चली स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में जहां 100 सीटों को लेकर चर्चा की गई तो आज हुई बैठक में बड़े फैसले लिए गए। मिली जानकारी के मुताबिक आज दिल्ली में हुई स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में 160 सीटों पर सहमती बनी है। इसके अलावा सिंगल नाम वाली 160 सीटोम पर प्रत्याशियों के नाम तय हो गए है।
इसके अलावा सिटिंग विधायक और 3 बार की हारी हुई सीटों पर भी नाम तकरीबन तय कर लिए गए है। दो नामों के पैनल वाली सीटों पर भी आज की बैठक में चर्चा की गई। हालांकि कांग्रेस उम्मीदवार की पहली लिस्ट को लेकर स्क्रीनिंग कमेटी की रिपोर्ट पर CEC फैसला लेगी। गौरतलब है कि टिकट घोषित करने में कांग्रेस जल्दबाजी नहीं करेगी। ऐसा माना जा रहा है कि कांग्रेस बीजेपी की दूसरी सूची का इंतज़ार कर रही है। कांग्रेस को डर है कि जल्द प्रत्याशी घोषित कर देने से पा्रटी को नुकसान झेलना पड़ सकता है। क्योंकि लिस्ट जारी कर देने के बाद नाराज़ दावेदार पार्टी को नुकसान पहुंचा सकते हैं।