मध्यप्रदेश
स्कूली छात्रा ने खा लिया जहरीला पदार्थ, इलाज के दौरान मौत

भोपाल। शाहजहांनाबाद के मुंशी हुसैन इलाके में रहने वाली एक स्कूली छात्रा ने जहर खा लिया। स्वजन को जब पता चला, तो वे उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। छात्रा ने 08 सितंबर को कोई जहरीला पदार्थ खाया था। 11 सितंबर को उसने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उसके स्वजनों ने सीहोर निवासी एक युवक पर छात्रा को खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने उन आरोपों को जांच में शामिल कर लिया है।
युवक से छात्रा का हुआ था विवाद
टीआइ उमेशपाल के मुताबिक छात्रा सरकारी स्कूल में पढ़ती थी। उसके पिता आटो चलाते हैं। छात्रा का किसी युवक से अच्छी जान-पहचान थी। उस युवक से छात्रा से विवाद हुआ था। युवक ने उससे काफी अपशब्द कहे थे। इससे आहत होकर छात्रा ने आत्मघाती कदम उठा लिया। स्वजनों के अनुसार 8 सितंबर की रात छात्रा की तबीयत बिगड़ी थी। इसके बाद उसे एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे। इस दौरान उसे लगातार उल्टियां हो रहीं थीं। 11 सितंबर को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। स्वजनों का आरोप है कि इस दौरान वह युवक छात्रा को देखने अस्पताल भी आया था। वहां पर भी उसने छात्रा को काफी भला-बुरा कहा था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।