विराट कोहली ने जमाया 47वां वनडे शतक वनडे में पूरे किये सबसे तेज 13000 रन

एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने शानदार शतक जमाया। विराट कोहली ने 84 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और 94 गेंदों में 122 रन बनाकर नाबाद पैवेलियन लौटे। इस पारी में उन्होंने 3 छक्के और 9 चौके जमाए। ये विराट कोहली का वनडे में 47वां अंतरराष्ट्रीय शतक है। इस शतक के बाद विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर से वनडे में सिर्फ 2 शतक पीछे हैं। सचिन ने 49 शतक लगाए हैं और विराट कोहली 47 शतकों तक पहुंच गये हैं। लेकिन कुल शतकों में विराट सचिन से पीछे हैं, क्योंकि सचिन ने 100 शतक लगाए हैं, जबकि विराट कोहली ने कुल 77 शतक ही जमाए हैं।
13000 रनों का आंकड़ा
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने वनडे में 13 हजार रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया। वह सचिन तेंदुलकर, संगकारा, रिकी पोंटिंग और सनत जयसूर्या के बाद इस मुकाम तक पहुंचने वाले 5वें बल्लेबाज हैं। इसके साथ ही विराट कोहली वनडे फॉर्मेट में सबसे तेज 13 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। विराट कोहली ने 278 वनडे मैचों की 267 पारियों में 13024 रन बनाए हैं। इससे कम पारियों में किसी अन्य बल्लेबाज ने वनडे फॉर्मेट में 13 हजार रनों का आंकड़ा नहीं छुआ है। अब तक विराट कोहली अपने वनडे करियर में 47 शतक लगा चुके हैं।
साल भर में 1000 रन
भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने उम्दा बल्लेबाजी करते हुए साल 2023 में 1000 रन पूरे कर लिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने भारत के लिए साल में सर्वाधिक बार 1000 रन बनाने के मामले में पूर्व क्रिकेटर एमएस धोनी और राहुल द्रविड़ को भी पीछे छोड़ दिया है। इसके अलावा विराट कोहली सबसे ज्यादा सालों में 1,000 या ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गये हैं। क्रिकेट में सबसे ज्यादा साल में 1,000 या ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है।