मध्यप्रदेश
इंदौर सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे छात्र की सड़क हादसे में मौत, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

इंदौर सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे छात्र की सड़क हादसे में मौत, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर*
धर्मेंद्र सिंह सिकरवार
इंदौर में सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे छात्र की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल छात्र को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान छात्र ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है।
मामला भवर कुआं थाना क्षेत्र के आईटी पार्क चौराहे का है। जहां पर गरबा देख कर घर लौट रहे 21 वर्षीय छात्र राहुल शिंदे सड़क हादसे का शिकार हो गया। घटना के दौरान अज्ञात वाहन ने राहुल को जोरदार टक्कर मारी थी जहां राहुल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन उपचार के दौरान राहुल ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है राहुल धामनोद का रहने वाला है और इंदौर में रहकर सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहा था। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है। वहीं आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।